राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SOG मुख्यालय ने जारी किया डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के 15 दिनों का रिपोर्ट कार्ड - SOG News

एसओजी के सुपरविजन में प्रदेश के हर जिलों में काम करने वाली डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम  की ओर से 15 दिनों में जिन कार्रवाई को अंजाम दिया गया, उसको लेकर एसओजी की ओर से एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है. पढ़िए रिपोर्ट...

एसओजी न्यूज, SOG News
डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के 15 दिनों का रिपोर्ट कार्ड

By

Published : Jan 15, 2020, 7:21 PM IST

जयपुर. डीजीपी भूपेंद्र सिंह के निर्देशन पर एसओजी की ओर से प्रदेश के हर जिले में गठित की गई डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम लगातार एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से पूरे प्रदेश में विभिन्न संगठित अपराधों में लिप्त शातिर बदमाशों और माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को गठित किए 15 दिन पूरे हो चुके हैं और इन 15 दिनों के दौरान टीम की ओर से जिन कार्रवाई को अंजाम दिया गया, उसका एक रिपोर्ट कार्ड एसओजी की ओर से तैयार किया गया है.

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम के 15 दिनों का रिपोर्ट कार्ड

एसओजी के सुपरविजन में प्रदेश के हर जिले में काम करने वाली डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से 15 दिनों में जिन कार्रवाई को अंजाम दिया गया, उसको लेकर एसओजी की ओर से एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है. टीम की ओर से पूरे प्रदेश में मादक पदार्थ, शराब तस्करी, अवैध हथियार, अवैध खनन, बजरी माफिया, मानव तस्करी, मिलावटी व नकली खाद्य पदार्थ, वाहन चोरी, जाली मुद्रा, कोचिंग नकल, साइबर क्राइम, फर्जी बीमा, भूमाफिया, गौ तस्कर व पशुधन चोरी में लिप्त बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- IAS अधिकारी भी हुआ साइबर ठगों का शिकार, पेटीएम KYC अपडेट के इस SMS ने उड़ाए लाखों

एसओजी की ओर से डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से किए जा रहे कार्यों को लेकर जारी किया गया रिपोर्ट कार्डः

1. मादक पदार्थ माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से 15 दिनों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ 35 प्रकरणों में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जिसके तहत 51 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 3 हजार 927 किलो डोडा, 79 किलो गांजा, 7 किलो अफीम, 51 ग्राम स्मैक, 700 ग्राम चरस, 11 किलो केटामाइन इंजेक्शन व विभिन्न ड्रग्स और तस्करी में लिप्त 26 चौपहिया वाहन जप्त किए हैं.

2. अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से पिछले 15 दिनों में शराब तस्करी में लिप्त माफियाओं के विरुद्ध 38 कार्रवाई को अंजाम देते हुए 76 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से 7500 पेटियां शराब, 10 हजार 300 बोतलें, 15 लीटर अवैध शराब और 31 चौपहिया वाहन जप्त किए हैं.

3.अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से पिछले 15 दिनों में हथियारों की तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ 13 कार्रवाई को अंजाम देते हुए 30 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 21 पिस्टल, 31 कारतूस और 9 मैगजीन बरामद किए गए.

4. मानव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से पिछले 15 दिनों में मानव तस्करी में लिप्त माफियाओं के खिलाफ 22 प्रकरण दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 131 बच्चों को रेस्क्यू करवाया गया है.

5. मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से पिछले 15 दिनों में नकली एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 5 प्रकरण दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से 15 लीटर नकली घी बरामद किया गया.

6. खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से पिछले 15 दिनों में खनन माफियाओं के खिलाफ कुल 61 प्रकरण दर्ज कर 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 83 चौपहिया वाहन जप्त किए गए.

पढ़ेंःएंबुलेंस के जरिए अवैध हथियार तस्करी करने वाले गिरोह पर शिकंजा, 11 पिस्टल, 3 देशी कट्टे सहित 4 जिंदा कारतूस बरामद

7. चिकित्सा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से पिछले 15 दिनों में चिकित्सा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 33 प्रकरण दर्ज किए गए और 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही 99 निरोधत्मक कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

8. हाईवे पर अवैध गतिविधि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से पिछले 15 दिनों में हाईवे पर संचालित विभिन्न अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 17 प्रकरण दर्ज कर 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही 10 चौपहिया वाहन जप्त कर भारी मात्रा में केमिकल और ऑयल बरामद किया गया.

9. गौ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से पिछले 15 दिनों में गौ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 प्रकरण दर्ज किए गए और 29 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही 25 चौपहिया वाहन जप्त कर 410 गोवंश मुक्त करवाए गए.

10. वाहन चोरी के खिलाफ कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से पिछले 15 दिनों में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 14 प्रकरण दर्ज किए गए और 24 वाहन चोर गिरफ्तार किए गए. आरोपियों के पास से 109 दुपहिया वाहन और 12 चौपहिया वाहन बरामद किए गए.

11. साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से पिछले 15 दिनों में साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 प्रकरण दर्ज कर 2 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही साइबर ठगों से 8 लाख रुपए बरामद किए गए.

पढे़ंः मोबाइल को लेकर शुरु हुए झगड़े में फायरिंग, युवक की मौके पर मौत

12. भर्ती व नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से पिछले 15 दिनों में भर्ती और नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 1 प्रकरण दर्ज किया गया और 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

13. सोशल मीडिया माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से पिछले 15 दिनों में सोशल मीडिया माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

14. जुआ और सट्टा के खिलाफ कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से पिछले 15 दिनों में जुआ और सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 9 प्रकरण दर्ज किए गए और 97 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से 7 करोड़ 6 लाख रुपए बरामद किए गए.

वहीं, इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम की ओर से देह व्यापार और पर्यटक एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई. इसके साथ ही 3 हार्डकोर बदमाश और 19 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details