जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसओजी के सामने अब एक नई चुनौती आ खड़ी हुई है. मामले में 10 जुलाई को FIR दर्ज करने के बाद एसओजी ने दो खनन व्यवसायियों को गिरफ्तार किया था और साथ ही प्रकरण में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित 16 विधायकों को नोटिस भेजकर बयान दर्ज करने के लिए समय, दिनांक और स्थान बताने को कहा गया था. लेकिन एसओजी द्वारा भेजे गए नोटिस का एक भी विधायक ने अभी तक जवाब नहीं दिया है.
गौरतलब है कि एसओजी ने 124ए और 120बी में एफआईआर दर्ज करने के बाद दोनों खनन व्यवसायी अजमेर के ब्यावर से भरत और उदयपुर से अशोक को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों से हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी एसओजी के हाथ लगी और उन जानकारी की सत्यता जांचने के लिए एसओजी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 16 विधायकों को नोटिस भेजा. एसओजी ने नोटिस भेजकर प्रकरण की जांच को आगे बढ़ाने और बयान दर्ज करने के लिए समय, दिनांक और स्थान की मांग की. लेकिन इस पूरे प्रकरण में आज तक किसी भी विधायक ने एसओजी के नोटिस का उत्तर देना उचित नहीं समझा, जिसके चलते एसओजी की जांच अटक गई.