जयपुर. रीट भर्ती परीक्षा पेपर आउट प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसओजी ने अब तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पूरे प्रकरण के मास्टरमाइंड बत्तीलाल की तलाश में एसओजी की कई टीम लगातार दबिश दे रही है. रीट भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने से जुड़ी पूरी गैंग को बेनकाब करने के लिए एसओजी की टेक्निकल टीम और एक्सपर्ट जुटे हुए हैं.
इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण के हर एक पहलू की बड़ी बारीकी से जांच की जा रही है. पेपर लीक करने वाली गैंग से जुड़े हुए लोगों की कड़ी से कड़ी मिलाकर जांच की जा रही है. मामले से जुड़े हर व्यक्ति से एसओजी पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.
रीट भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण पढ़ें:REET धांधली प्रकरण : बत्तीलाल मीणा को पकड़ने पर कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी का नाम आएगा सामने : किरोड़ी लाल
गैंग के सरगना बत्तीलाल के भाई को मध्य प्रदेश से लिया हिरासत में
प्रकरण में कार्रवाई करते हुए राजस्थान एसओजी ने मध्य प्रदेश से पेपर लीक करने वाली गैंग के सरगना बत्तीलाल के भाई राजेश को हिरासत में लिया है. एसओजी की टीम राजेश को मध्य प्रदेश से हिरासत में लेने के बाद जयपुर स्थित एसओजी मुख्यालय पहुंची है. जहां उससे प्रकरण से संबंधित और बत्तीलाल के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
गैंग के सरगना बत्तीलाल के भी राजस्थान से फरार होकर मध्यप्रदेश में किसी स्थान पर छिपे होने की आशंका जताई जा रही है जिसे देखते हुए एसओजी की एक टीम को मध्यप्रदेश में बत्तीलाल के संभावित ठिकानों पर दबिश देने के लिए रवाना किया गया है. साथ ही रीट का पेपर सबसे पहले कहां से लीक हुआ और गैंग से जुड़े हुए सदस्यों ने पेपर किन-किन लोगों तक पहुंचाया. इन तमाम पहलुओं की जांच में एसओजी की टीम जुटी हुई है.