जयपुर. राजस्थान एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मध्य प्रदेश से तस्करी का राजस्थान में खपाने के लिए लाया जा रहा 445 किलो गांजा जब्त किया. मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त 6 तस्करों को एसओजी द्वारा गिरफ्तार किया गया है. एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तस्करी के इस काले खेल का पर्दाफाश करते हुए एक कंटेनर और एक लग्जरी कार जब्त की है. फिलहाल गिरफ्त में आए तस्करों से एसओजी की टीम पूछताछ में जुटी हुई है.
राजस्थान एसओजी की टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि ग्वालियर भरतपुर के रास्ते भारी मात्रा में मादक पदार्थ तस्करी कर राजस्थान में खपाने के लिए लाए जा रहे हैं. जिसपर एसओजी की एक टीम ने सिकंदरा टोल के पास नाकाबंदी कर आगरा और भरतपुर के रास्ते से आती हुई एक लग्जरी गाड़ी को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें बैठे हुए चार व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुए.
पढ़ेंःसिरोही के पिंडवाड़ा में अवैध बजरी से भरे 5 डंपर जब्त
जब उन चारों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह मादक पदार्थों से भरे हुए एक कंटेनर को एस्कॉर्ट करते हुए मध्य प्रदेश से राजस्थान में एंटर हुए हैं. जिस पर उन चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनकी लग्जरी कार को जब्त कर लिया गया. एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर सिकंदरा टोल प्लाजा पर कंटेनर को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें पुरानी साड़ियों के नीचे प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 445 किलो गांजा बरामद हुआ.
पढ़ेंःअजमेरः बजरी माफिया से परेशान ग्रामीण, अवैध खनन रोकने के लिए सौंपा ज्ञापन
जिस पर कंटेनर को जब्त करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इस तरह से तस्करी के पूरे प्रकरण में एसओजी द्वारा सोनू सांसी, जगदीश, वेदराम, श्यामलाल, सुरेंद्र कुमार और चिमनलाल को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में सभी आरोपियों से एसओजी टीम पूछताछ में जुटी है. भारी मात्रा में मादक पदार्थ मध्यप्रदेश के किस शहर से लाया गया है और राजस्थान के किन किन शहरों में सप्लाई किया जाना था उसके बारे में पूछताछ की जा रही है.