जयपुर. वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Wildlife Smuggling Gang Busted in Rajasthan) करते हुए एसओजी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों तस्करों से 36 बड़े नग हाथी दांत, एक रिवॉल्वर, आधा दर्जन कारतूस और डेढ़ लाख रुपये की नकदी समेत एक कार को जब्त किया है.
एसओजी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिना नंबर की कार सिंधी कैंप पोलोविक्ट्री एरिया में घूम रही है. कार में सवार कुछ युवक हाथी दांत, शेर और बघेरे की खाल को बेचने की फिराक में बाजार में घूम रहे हैं. सूचना को पुख्ता करते हुए एसओजी की टीम ने जाल बिछाया और सभी बदमाशों को स्कॉर्पियो कार में जालूपुरा इलाके में दबोच लिया.
एसओजी की टीम ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनसे भारी मात्रा में वन्यजीवों के अंग (Ivory Recovered in Rajasthan) बरामद किए. एडीजी अशोक राठौड़ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में नाजउद्दीन खान, नादिर अली और गुलाम हैं. सभी आरोपी गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और नेपाल से भी अपना संबंध रखते हैं. आरोपी नाजउद्दीन खान उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. जब्त किए गए हाथी दांत करीब 30 किलो वजनी हैं और एक बड़ा हाथी दांत 165 ग्राम पाउडर भी इन से बरामद हुआ है.