राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : रिश्वत मामले में एसओजी ASP सत्यपाल मीठा निलंबित...

SOG में तैनात एडिशनल एसपी सत्यपाल मीठा को अब रिश्वत मामले में निलंबित कर दिया गया है. गृह विभाग की तरफ से निलंबन का आदेश जारी किया गया है. निलंबन के दौरान सत्यपाल मीठा को अपनी उपस्थिति पुलिस मुख्यालय जयपुर में देनी होगी.

SOG ASP Satyapal Meetha,  Satyapal Meetha suspended
ASP सत्यपाल मीठा

By

Published : Nov 30, 2020, 10:51 PM IST

जयपुर. भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे RPS के तौर पर तैयान सत्यपाल मीठा को अब निलंबित कर दिया गया है. गृह विभाग की तरफ से निलंबन का आदेश जारी किया गया है. बता दें कि पिछले दिनों एसओजी में सीनियर अधिकारियों के नाम पर करोड़ों रुपए की घूस लेने का मामला सामने आया था.

इस मामले में एसओजी में तैनात एडिशनल एसपी सत्यपाल मीठा और इंस्पेक्टर विष्णु खत्री ने परिवादी से 8 करोड़ रुपए की घूस मांगी थी. यह घूस उच्च अधिकारियों के नाम से मांगी गई थी, लेकिन मामले की शिकायत जब एसीबी को दी गई तो उसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया.

पढ़ें-जोधपुर: सुपारी की आड़ में बना रहे थे नकली गुटखा, एसओजी ने किया भंडाफोड़

एडिशनल एसपी सत्यपाल मीठा के खिलाफ मिली शिकायत के बाद उनका तबादला नई दिल्ली गाजीपुर आठवीं बटालियन में डिप्टी कमांडेंट के पद पर किया गया था, लेकिन सोमवार को गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए आरपीएस सत्यपाल मीठा को निलंबित रिश्वत मामले में निलंबित कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि निलंबन के दौरान सत्यपाल मीठा मुख्यालय पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details