राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण: एसओजी के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी, अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में (Rajasthan Police constable recruitment exam paper leak case) एसओजी टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसओजी टीम ने शुक्रवार को पेपर लीक मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी परीक्षा केंद्र वीक्षक मोहन को दिल्ली से गिरफ्तार किया. पुलिस ने अबतक मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

SOG arrests main accused in Police constable recruitment exam paper leak
एसओजी

By

Published : May 20, 2022, 9:09 PM IST

Updated : May 21, 2022, 12:51 AM IST

जयपुर. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण (Rajasthan Police constable recruitment exam paper leak case) में राजस्थान एसओजी को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. शुक्रवार को एसओजी की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे परीक्षा केंद्र वीक्षक मोहन को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. अब तक प्रकरण में एसओजी 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं पेपर लीक करने वाला मुख्य आरोपी मोहन उर्फ छोटू राम उर्फ जितेंद्र भी अब एसओजी की गिरफ्त में आ चुका है.

एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी मोहन को गिरफ्तार करने के लिए एसओजी की टीम पिछले कई दिनों से 3 राज्यों में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही थी. टेक्निकल इनपुट और ट्रेडिशनल पुलिसिंग के जरिए पुलिस ने मोहन की लोकेशन को दिल्ली में ट्रेस किया और शुक्रवार शाम दबिश देकर मोहन को दबोच लिया. फिलहाल मोहन को दस्तयाब करने के बाद एसओजी की टीम मोहन को अपने साथ लेकर दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हुई है. जयपुर पहुंचने के बाद एसओजी मुख्यालय में आरोपी से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जाएगी.

पढ़े:कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण: एसओजी ने दबोचे 5 आरोपी...अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार

14 मई को दूसरी पारी का पेपर हुआ था आउट: 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर राजधानी जयपुर की टोला थाना इलाके में स्थित दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से आउट हुआ था. इसके बाद डीजीपी एमएल लाठर ने 14 मई को दूसरी पारी में हुई परीक्षा को स्थगित करने के आदेश जारी किए थे. साथ ही एसओजी की ओर से इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए सेंटर अधीक्षक, सह अधीक्षक और स्ट्रांग रूम के प्रभारी एएसआई सहित 8 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था. 14 मई को दूसरी पारी में पूरे प्रदेश में 1 लाख 62 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिन्हें अब दोबारा पुलिस मुख्यालय की ओर से परीक्षा की नई सूची जारी होने पर परीक्षा देनी होगी.

मुख्य आरोपी मोहन की पत्नी प्रिया भी गिरफ्तारःकांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने शुक्रवार को दिल्ली से मुख्य आरोपी मोहन को गिरफ्तार करने के साथ ही जयपुर से उसकी पत्नी प्रिया को भी गिरफ्तार किया है. पेपर लीक करने के इस पूरे प्रकरण में प्रिया की भी अपराध में संलिप्तता पाई गई है जिसके आधार पर उसे एसओजी ने गिरफ्तार किया है. प्रकरण में अब तक एसओजी कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और शेष फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है. इसके साथ ही पूर्व में गिरफ्तार किए गए शाहरुख, कंवर सिंह, पूजा और मनोज को आज कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त की गई है. जिनसे इस पूरे प्रकरण को लेकर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा

Last Updated : May 21, 2022, 12:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details