जयपुर. रीट परीक्षा लीक प्रकरण की जांच कर रही एसओजी ने रीट के स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को हिरासत में ले लिया है. पाराशर को एसओजी की टीम दोपहर बाद एसओजी मुख्यालय लेकर पहुंची है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. बर्खास्त किए गए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने ही अपने परिचित पाराशर को रीट परीक्षा का स्टेट को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया था.
पाराशर ने एक गैर सरकारी व्यक्ति राम कृपाल मीणा सहित चार अन्य लोगों को शिक्षा संकुल में रीट पेपर की सुरक्षा और अन्य व्यवस्था देखने के लिए नियुक्त किया था. शिक्षा संकुल के स्ट्रांग रूम से मीणा ने ही रीट का पेपर लीक कर भजनलाल विश्नोई सहित सात अन्य लोगों तक पहुंचाया.
पढ़ें:REET Paper Leak Case 2021: CM गहलोत का बड़ा फैसला, RBSE अध्यक्ष डीपी जारोली को किया बर्खास्त, अरविंद सेंगवा निलंबित
देर शाम तक हो सकती है पाराशर की गिरफ्तारी
पाराशर से एसओजी मुख्यालय में अधिकारियों की ओर से अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद देर शाम तक पाराशर को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है. वहीं पाराशर से पूछताछ करने के बाद एसओजी बर्खास्त किए गए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली पर भी शिकंजा कस सकती है. जारोली भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए अजमेर से शनिवार दोपहर जयपुर पहुंचे हैं. ऐसे में उन्हें भी पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय बुलाया जा सकता है.
पढ़ें:REET Paper Leak Case 2021 : बोर्ड अध्यक्ष को बर्खास्त करने और जांच कमेटी बनाने से नहीं रुकेगा आंदोलन : उपेन यादव
लेवल 2 की जांच कर रही एसओजी
रीट पेपर लीक प्रकरण में एसओजी 26 सितंबर, 2021 को सुबह की पारी में आयोजित की गई लेवल 2 की परीक्षा पत्र के लीक होने के संबंध में जांच कर रही है. एसओजी मुख्यालय में रीट की लेवल 2 परीक्षा पत्र के लीक होने के संबंध में ही प्रकरण दर्ज किया गया है. प्रकरण में एसओजी उन अभ्यर्थियों का पता लगाने में जुटी हुई है जिन्होंने अनुचित साधनों का प्रयोग कर परीक्षा दी. ऐसे अभ्यर्थियों को चिन्हित कर उन्हें अयोग्य घोषित करवा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रकरण में अब तक 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें 13 अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं रीट लेवल 1 की परीक्षा के संबंध में एसओजी में किसी भी तरह का कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है.