जयपुर.चूरू के राजगढ़ में राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड में वांछित मुख्य इनामी बदमाश को एसओजी ने दबोच लिया है. बदमाश विजेंद्र कुमार 15 हजार रुपए का इनाम पुलिस ने रखा था. 22 मई को चूरू के राजगढ़ में शराब बेचने को लेकर हुए झगड़े में आधा दर्जन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर राजेन्द्र की हत्या कर दी थी.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल के अनुसार 22 मई को राजगढ़ में शराब बेचने को लेकर हुए झगड़े में राजेंद्र गढ़वाल की बोलेरो सवार 6-7 बदमाशों द्वारा अंधाधुंध गोलियां चला कर हत्या कर दी गई थी. जिस पर पुलिस थाना राजगढ़ में प्रकरण दर्ज किया गया. हत्याकांड के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पूरा मामला एसओजी को सौंपा गया था. ऐसे में प्रकरण में वांछित अभियुक्त अनिल शर्मा, संदीप उर्फ पतंग, कपिल शर्मा और हत्या में सहयोग वांछित अभियुक्तों को फरार होने के दौरान शरण देने वाले प्रदीप शर्मा और कृष्ण कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.