जयपुर.रीट पेपर लीक प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसओजी ने मंगलवार कार्रवाई करते हुए प्रकरण में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार किया है. प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए जालोर निवासी अशोक विश्नोई को (SOG arrested junior engineer) गिरफ्तार किया है.
अशोक विश्नोई को परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी भीनमाल में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत है और पेपर लीक करने वाले गिरोह के सदस्यों से आरोपी के तार जुड़े हुए पाए गए हैं.