राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वाहनों का फर्जी फाइनेंस और NOC बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार - Fake finance gang

एसओजी ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहनों के फर्जी फाइनेंस और फर्जी एनओसी बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसओजी ने गिरोह के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए 14 वाहन भी बरामद किए हैं.

5 बदमाशों को SOG ने किया गिरफ्तार,  SOG arrested 5 miscreants
5 बदमाशों को SOG ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2020, 1:53 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 3:40 AM IST

जयपुर. एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहनों के फर्जी फाइनेंस और फर्जी एनओसी बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसओजी की ओर से गिरफ्तार किए गए पांच शातिर बदमाशों की निशानदेही पर 14 वाहन भी बरामद किए गए हैं.

फर्जी NOC बनाने वाले गैंग को SOG ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, मोहरे और इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी एसओजी ने जब्त किए हैं. गैंग के सदस्य प्रथम आरसी ओनर से अन्य व्यक्तियों के नाम वाहन कराने की गारंटी लेकर वाहन बेचते और फर्जी एनओसी और फाइनेंस के कागजात तैयार कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

गैंग के खिलाफ भीलवाड़ा और राजधानी के सांगानेर थाने में एक फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से प्रकरण दर्ज करवाया गया. जिसमें कंपनी के ही कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों की ओर से फर्जी पैन कार्ड, आधार कार्ड, फर्जी नाम पते दर्ज कर 30 वाहनों को खुर्द-बुर्द करने और कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाने के संबंध में शिकायत दी गई.

पढ़ें- भारत-पाक सीमा के पास तनोट में BSF ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा

जिस पर एसओजी ने कार्रवाई करते हुए फर्जी फाइनेंस और फर्जी एनओसी बनाने वाली गैंग में शामिल इस्लामुद्दीन, चांद मोहम्मद, अनवर अली, इंसाफ हुसैन और अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने भीलवाड़ा निवासी बनकर अपने फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर फाइनेंस कंपनी के वाहन भीलवाड़ा से लेकर फर्जी एनओसी बनाकर अन्य व्यक्तियों को ट्रांसफर कर कंपनी को करोड़ों रुपए की चपत लगाई. प्रकरण में अनिल पंड्या, केशव कुशवाहा, चंद्रभान बैंसला और युसूफ सहित अन्य लोगों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है, जिनके बारे में पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 3:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details