जयपुर. एसओजी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. BSTC-2018 परीक्षा में नकल करवाने के मामले में फरार चल रहे 50 हजार के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने और परीक्षाओं के पेपर आउट कराने का काम किया. इसके अलावा फरारी के दौरान आरोपी ने विभिन्न राज्यों में शराब और मादक पदार्थों के माफियाओं के साथ मिलकर तस्करी का काम करता था.
50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को एसओजी ने किया गिरफ्तार एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश जगदीश विश्नोई खाटूश्यामजी के पास छिपा हुआ है. जिस पर एसओजी टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पेशे से सरकारी टीचर है. जो साल 2010 से निलंबित चल रहा है.
यह भी पढे़ं-बेटी की मौत के बाद कलेजे पर पत्थर रखकर मां ने लगाई दुकान, पहले बेचे खिलौने फिर दी मासूम को अंतिम विदाई
2002 से कर रहा नकल करवाने का काम
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने साल 2002 से प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने का काम करने की बात कबूली है. आरोपी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थी के स्थान पर डमी परीक्षार्थी को बिठाकर ब्लूटूथ के जरिए नकल करवाई जाती. आरोपी ने साल 2007 में पुलिस भर्ती, 2010 में नर्सिंग भर्ती, 2012 में द्वितीय शिक्षक भर्ती, 2012 में राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती, 2014 में राजस्थान पुलिस भर्ती, 2015 में जूनियर अकाउंटेंट भर्ती और पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में नकल कराने की बात कबूली है.
पहले भी हो चुकी गिरफ्तारी
इन प्रकरणों में आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है. जेल से बाहर आने के बाद आरोपी फरार हो गया और इस दौरान आरोपी ने नेपाल, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में फरारी काटी. इस दौरान शराब माफियाओं और मादक पदार्थों में लिप्त माफियाओं के साथ मिलकर तस्करी का काम भी किया. फिलहाल आरोपी से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ जारी है. जिसमें अनेक प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना है.