जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच राजस्थान की दो बड़ी एजेंसियों द्वारा की जा रही है. इस प्रकरण की जांच कर रही राजस्थान एसओजी और राजस्थान एसीबी की तरफ से कोर्ट में वॉइस सैंपल कलेक्ट करने के लिए अपील दायर की गई है.
सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल की गई है वह ऑडियो क्लिप फेक है या नहीं इस तथ्य की जांच के लिए दोनों एजेंसी द्वारा वॉइस सैंपल कलेक्ट करने की परमिशन को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप कि जांच के लिए वॉयस सैंपल रिकॉर्ड करना बेहद आवश्यक है. जिसे लेकर एसओजी और एसीबी की तरफ से कोर्ट में अपील करते हुए ऑडियो क्लिप में जिन लोगों के मध्य वार्तालाप होने की बात कही जा रही है उन लोगों के वॉइस सैंपल कलेक्ट करने की परमिशन मांगी गई है.