राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JDC का दावा : सोडाला और झोटवाड़ा एलिवेटेड का काम निर्धारित समय पर किया जाएगा पूरा - जेडीसी गौरव गोयल

शुक्रवार को जेडीसी गौरव गोयल ने जयपुर विकास प्राधिकरण के दो बड़े प्रोजेक्ट सोडाला एलिवेटेड और झोटवाड़ा एलिवेटेड के काम को लेकर मौका निरीक्षण किया. इस दौरान गोयल ने दोनों ही प्रोजेक्ट को गति देने के लिए अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों और संबंधित निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

जयपुर विकास प्राधिकरण, Jhotwara elevated, rajasthan latest hindi news
जेडीसी गौरव गोयल ने सोडाला और झोटवाड़ा एलिवेटेड निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

By

Published : Dec 25, 2020, 4:45 PM IST

जयपुर. JDA (जयपुर विकास प्राधिकरण) के दो बड़े प्रोजेक्ट सोडाला एलिवेटेड और झोटवाड़ा एलिवेटेड का काम तय समय पर पूरा हो सके, इसके लिए जेडीसी गौरव गोयल ने शुक्रवार को मौका निरीक्षण किया. इस दौरान जेडीसी ने दोनों ही प्रोजेक्ट को गति देने के लिए अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों और संबंधित निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए.

जेडीसी गौरव गोयल ने सोडाला और झोटवाड़ा एलिवेटेड निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

शहर की राह आसान बनाने के लिए सोडाला एलिवेटेड और झोटवाड़ा एलिवेटेड के प्रोजेक्ट शुरू किए गए थे. जिनकी डेडलाइन बीत जाने के बाद जेडीए प्रशासन ने इन प्रोजेक्ट की नई और आखिरी डेडलाइन जारी की थी. साल 2016 में शुरू हुए सोडाला एलिवेटेड प्रोजेक्ट की डेडलाइन अक्टूबर 2018 थी. जिसकी जून 2021 नई डेडलाइन निर्धारित की गई.

वहीं, झोटवाड़ा एलिवेटेड का काम दिसंबर 2021 तक पूरा होने का दावा किया गया है. जेडीए के इस दावे को धरातल पर उतारने के लिए जेडीसी ने शुक्रवार को अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों और संबंधित निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ इन प्रोजेक्ट का मौका निरीक्षण कर, काम समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-बड़ी कार्रवाई : जयपुर एयरपोर्ट पर तीन तस्कर गिरफ्तार, 36 लाख रुपये का सोना जब्त

जेडीसी ने सोडाला एलिवेटेड को लेकर निर्देश दिए कि भवानी सिंह मार्ग से हवा सड़क की तरफ आने-जाने वाले रैंप को अप्रैल महीने तक पूरा करें. ताकि एलिवेटेड रोड पर यातायात शीघ्र शुरू किया जा सके. साथ ही अजमेर एलिवेटेड रोड से सोडाला एलिवेटेड रोड को जोड़ने का काम जून तक पूरा किया जा सके. वहीं झोटवाड़ा एलिवेटेड से प्रभावित दुकानदारों और पूर्व में दुकान खाली करने की सहमति दे चुके दुकानदारों के लिए, जनवरी महीने में लॉटरी के माध्यम से निवारू पर नवसृजित योजना में दुकान भूखंड आवंटित करने की बात कही.

साथ ही बताया कि नवसृजित योजना में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सड़क, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट और पार्क के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है. बता दें कि सोडाला एलिवेटेड का 80 फीसदी जबकि झोटवाड़ा एलिवेटेड का 45 फ़ीसदी काम पूरा किया गया है और 2021 में ये दोनों एलिवेटेड आम जनता को सौंपने के लिए काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details