जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन के साथ ही सभी काम-धंधे भी बंद कर दिए गए थे. उन्हें लॉकडाउन के बाद अब सरकार ने खोलने की छूट दी है. कुछ उद्योग-धंधे अभी भी नियमित रूप से शुरू नहीं हो पाए हैं. जिससे मजदूर वर्ग के बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए हैं. इन बेरोजगारों के सामने खाने-पीने का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में इनकी मदद के लिए समाजसेवी और भामाशाह आगे आ रहे हैं.
इसी कड़ी में राजधानी के जयसिंहपुरा खोर के युवा गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. जयसिंहपुरा खोर में गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के सामने खाने की समस्या आ रही है. कई महिलाएं नगर निगम के चक्कर लगा रही थी, लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल रहा था. ऐसे में समाजसेवी सुरेश सैनी अपनी युवा टीम के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं.