राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में बेरोजगारों के सामने रोजी-रोटी का संकट, समाजसेवियों ने राशन पहुंचा कर की मदद

लॉकडाउन के चलते काम धंधे ठप होने से बहुत से लोग बेरोजगार हो गए. दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के सामने खाने-पीने का संकट पैदा हो गया. इस दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाजसेवी सामने आए हैं. इसी कड़ी में जयपुर के समाजसेवी युवा भी जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

distribution of ration to poor, Lockdown in Jaipur
गरीबों को राशन वितरित कर रहे समाजसेवी

By

Published : Jun 16, 2020, 3:43 PM IST

जयपुर. प्रदेश में लॉकडाउन के साथ ही सभी काम-धंधे भी बंद कर दिए गए थे. उन्हें लॉकडाउन के बाद अब सरकार ने खोलने की छूट दी है. कुछ उद्योग-धंधे अभी भी नियमित रूप से शुरू नहीं हो पाए हैं. जिससे मजदूर वर्ग के बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गए हैं. इन बेरोजगारों के सामने खाने-पीने का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में इनकी मदद के लिए समाजसेवी और भामाशाह आगे आ रहे हैं.

गरीबों को राशन वितरित कर रहे समाजसेवी

इसी कड़ी में राजधानी के जयसिंहपुरा खोर के युवा गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. जयसिंहपुरा खोर में गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के सामने खाने की समस्या आ रही है. कई महिलाएं नगर निगम के चक्कर लगा रही थी, लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल रहा था. ऐसे में समाजसेवी सुरेश सैनी अपनी युवा टीम के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं.

पढ़ें-खबर का असर: भोपालगढ़ में प्रवासी मजदूरों को मिलने लगी राशन सामाग्री

जरूरतमंद महिलाओं ने बताया कि काम-धंधा बंद होने से उन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है. कई बार तो भूखे सोने की नौबत आ जाती है. इस मुश्किल की घड़ी में राशन मिलने से परिवार को काफी खुशी मिली है. समाजसेवी सुरेश सैनी ने बताया कि लॉकडाउन लगने के बाद से ही लगातार गरीब बेसहारा और जरूरतमंदों को राशन और भोजन वितरित कर रहे हैं. जहां पर भी भोजन पानी की समस्या से संबंधित जानकारी मिलती है, तो वे टीम के साथ पहुंचकर लोगों की सहायता करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details