राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: सोशल मीडिया के जरिए हजारों लोगों तक मदद पहुंचा रही रूक्ष्मणी कुमारी - राजस्थान में कोरोना

राजस्थान की सामाजिक कार्यकर्ता रूक्ष्मणी कुमारी सोशल मीडिया के जरिए कोरोना से पीड़ित जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचा रही हैं. रुक्ष्मणी कुमारी अपनी सोशल नेटवर्किंग के जरिए अब तक 1000 से अधिक लोगों तक मदद पहुंचा चुकी हैं और उनका यह अभियान लगातार जारी है.

Rukshmani Kumari, जयपुर न्यूज
हजारों लोगों की मदद कर रही रूक्ष्मणी कुमारी

By

Published : Apr 24, 2021, 9:55 AM IST

जयपुर. देश में कोरोना महामारी के बीच लोग जहां अस्पतालों में बेड और जरूरी मेडिकल सुविधाओं के लिए भटक रहे हैं. वहीं कुछ आम से लेकर खास लोग ऐसे भी हैं, जो जरूरतमंदों की मदद करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसी एक शख्सियत हैं राजस्थान की सामाजिक कार्यकर्ता रूक्ष्मणी कुमारी, जो सोशल मीडिया के जरिए कोरोना से पीड़ित जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचा रही हैं. रुक्ष्मणी कुमारी अपनी सोशल नेटवर्किंग के जरिए अब तक 1000 से अधिक लोगों तक मदद पहुंचा चुकी हैं और उनका यह अभियान लगातार जारी है.

हजारों लोगों की मदद कर रही रूक्ष्मणी कुमारी

सामाजिक कार्यकर्ता रूक्ष्मणी कुमारी ने बताया कि 4 दिन पहले प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के हालातों को देखते हुए मन में ख्याल आया कि इस महामारी के वक्त किस तरह से जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचे. इस पर काफी मंथन करने के बाद लगा कि क्यों न सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक मदद पहुंचे. उसी काम को आगे बढ़ाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की और अपने सोशल नेटवर्क को साथ जोड़ा. धीरे धीरे लोगों की डिमांड आने लगी. अब एक ग्रुप बन गया है, जो प्रदेश में सभी बड़े जिलों कोटा, उदयपुर, जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर, भीलवाड़ा सहित अन्य जिलों के लोगों को जोड़ा. जहां से भी जो डिमांड आ रही है, उसे उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें-SPECIAL : कोरोना वायरस जैसा दिखता है ऊंट कटारा...औषधीय गुणों से भरपूर है पौधा, बढ़ाता है इम्यूनिटी

रूक्ष्मणी कुमारी बताती हैं कि ये लोग सोशल मीडिया से लेकर सीधे प्रभावित लोगों तक पहुंचकर उनकी मदद कर रहे हैं. इसमें जरूरतमंदों को इलाज, दवाई, एंबुलेंस, खाने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराना शामिल है. उन्होंने कहा कि यह ऐसा वक्त है, जब हमें किसी न किसी तरीके से लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस वक्त हमें किसी भी तरह की राजनीति से उठकर लोगों की मदद का काम करना चाहिए.

टीम के काम को खुद मॉनिटर करती हैं रुक्ष्मणी कुमारी

1000 से अधिक लोगों की डिमांड आ चुकी है

उन्होंने कहा कि हमारे पास में पिछले 4 दिन में लगभग 1000 से अधिक लोगों की डिमांड आ चुकी है, जिसमें किसी को दवाइयों की जरूरत थी तो, किसी को वैक्सीन की. यहां तक कि ज्यादातर जरूरत अस्पतालों में बेड की उपलब्धता को लेकर थी, जिसे हमने सरकार और संपन्न लोगों के जरिए उन तक पहुंचाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि राजस्थान की तकरीबन सभी जिलों में हमारे वॉलिंटियर काम कर रहे हैं. जिस भी जिले से किसी तरह की कोई डिमांड आती है, तो हम उन्हें वहां के स्थानीय प्रशासन और स्थानीय भामाशाह के जरिए उन तक को मदद पहुंचा रहे हैं.

यह वक्त किसी भी तरीके से राजनीति का नहीं

रूक्ष्मणी कुमारी का कहना है कि यह वक्त किसी भी तरीके से राजनीति का नहीं है. मैं किसी भी पार्टी से जुड़ी भी हो सकती हूं, लेकिन इस वक्त हमें सब को एक साथ मिलकर इस महामारी का मुकाबला करना है. उन्होंने कहा कि हमारी सोशल साइट पर कई बीजेपी के नेताओं ने भी लोगों की मदद की डिमांड की है. उस पर भी हमने काम किया है.

पूरे प्रदेश भर से आ रहे मदद के लिए संदेश

ऐसे मदद के लिए कर सकते हैं संपर्क

दरअसल रूक्ष्मणी कुमारी एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ कांग्रेस पार्टी से भी जुड़ी हुई हैं. उन्होंने 4 दिन पहले अपने टि्वटर हैंडल पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि किसी भी तरह की कोरोना पीड़ित लोगों को अगर जरूरत है, तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं. इसके नम्बर हैं +9174109-96555, @kumariRukshmanii पर सम्पर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें.कोविड कंट्रोल रूम शुरू, 19 IPS, RAS और RPS को मिला जिम्मा

साथ ही अन्य सोशल प्लेटफार्म पर डिमांड कर सकते हैं. रुक्ष्मणी कुमारी ने अपना एक अलग से व्हाट्सएप नंबर का ग्रुप बनाया है, जिसके जरिए लोगों तक मदद पहुंच रही हैं. उन्होने बताया कि सही और जरूरतमंद लोगों तक सही तरीके से मदद पहुंचे, इसका भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. हमारी जो टीम है, वह जब भी किसी की डिमांड आती है, तो उसे वेरीफाई किया जाता है. जब हम संतुष्ट हो जाते हैं, उसके बाद ही जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details