जयपुर.चीन के खिलाफ आम जनता में गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश भर में चीनी वस्तुओं का विरोध हो रहा है. जयपुर में सर्व समाज महिला उत्थान फाउंडेशन, डालिमाज दुनिया फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश बिहार संयुक्त समाज, पूर्वी समाज सांस्कृतिक संगम और हेल्प फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की शपथ ली है. साथ ही बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
देश के बॉर्डर पर जहां चीन और भारत के सैनिकों में तनातनी बनी हुई है. वहीं देश वासियों ने चीन के खिलाफ आक्रोश तेज कर रखा है. जगह-जगह चीनी उत्पादकों का बहिष्कार हो रहा है. देश में एक मिशन हर तरफ रहा है कि चीनी सामान को नहीं खरीदा जाए.
इसी कड़ी में जयपुर में विश्व ब्राह्मण संगठन की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनीता मिश्रा के नेतृत्व में सर्व समाज महिला उत्थान फाउंडेशन, डालिमाज दुनिया फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश बिहार संयुक्त समाज, पूर्वी समाज सांस्कृतिक संगम और हेल्प फाउंडेशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने की शपथ ली.