राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सामाजिक संगठनों ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की ली शपथ

देश में लोगों के बीच चीन के खिलाफ आक्रोश फैलता जा रहा है. देश भर में जगह-जगह लोग चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर में भी कई संगठनों ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की शपथ ली है. साथ ही सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी.

social organizations Boycott chinese goods, Oath of boycott of Chinese goods
सामाजिक संगठनों ने ली चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ

By

Published : Jun 23, 2020, 5:08 PM IST

जयपुर.चीन के खिलाफ आम जनता में गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश भर में चीनी वस्तुओं का विरोध हो रहा है. जयपुर में सर्व समाज महिला उत्थान फाउंडेशन, डालिमाज दुनिया फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश बिहार संयुक्त समाज, पूर्वी समाज सांस्कृतिक संगम और हेल्प फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की शपथ ली है. साथ ही बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

सामाजिक संगठनों ने ली चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ

देश के बॉर्डर पर जहां चीन और भारत के सैनिकों में तनातनी बनी हुई है. वहीं देश वासियों ने चीन के खिलाफ आक्रोश तेज कर रखा है. जगह-जगह चीनी उत्पादकों का बहिष्कार हो रहा है. देश में एक मिशन हर तरफ रहा है कि चीनी सामान को नहीं खरीदा जाए.

इसी कड़ी में जयपुर में विश्व ब्राह्मण संगठन की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनीता मिश्रा के नेतृत्व में सर्व समाज महिला उत्थान फाउंडेशन, डालिमाज दुनिया फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश बिहार संयुक्त समाज, पूर्वी समाज सांस्कृतिक संगम और हेल्प फाउंडेशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करने की शपथ ली.

पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सियासत तेज, गहलोत बोले- मुनाफा कमाने में लगी केंद्र सरकार

साथ ही बॉर्डर पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने चिंता व्यक्त की है कि इस कोरोना वायरस के चलते मजदूर वर्ग ही नहीं मध्यम वर्ग भी बहुत कठिनाइयों के दौर से गुजर रहा है. इस पर आर्थिक समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कुटीर उद्योगों को शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा कम से कम राशि में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी. जिसमें मजदूरों का जो दुकानदार आर्थिक शोषण कर रहे हैं उन पर लगाम कसी जा सके.

बता दें कि जिस तरह से भारत-चीन बॉर्डर पर तनाव का माहौल है और चीन ने जिस तरह से भारतीय सैनिकों पर हमला किया, उससे पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश है. इसके साथ देशवासी चीनी वस्तुओं का उपयोग नहीं करने का संकल्प ले रहे हैं. इतना ही कई जगह चीनी वस्तुओं को जला कर विरोध दर्ज कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details