जयपुर: देशभर में हैदराबाद की घटना के बाद महिला सुरक्षा की मांग तेजी से गति पकड़ रही है. इसी दिशा में बालिका सुरक्षा को लेकर विप्र फाउंडेशन सहित कई संगठन की ओर से राजधानी के अमर जवान ज्योति पर धरना दिया गया. बालिका सुरक्षा को लेकर विप्र फाउंडेशन ने 20 सूत्री मांग पत्र तैयार किया है. जिसे मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और नेता प्रतिपक्ष को सौंपा जाएगा.
इस दौरान धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा, महिला और बच्चे शामिल हुए. जिन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. साथ ही इस गंभीर मुद्दें पर सरकार की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए एकदिवसीय धरना दिया गया. जिसमें शहर के कई सामाजिक संगठन भी शामिल हुए. वही 20 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य के नाम दिया गया. वही विप्र फाउंडेशन ने 1 माह के भीतर इस मांग पत्र पर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.