राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेटियों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध सामाजिक संगठनों ने दिया धरना, CM के नाम सौंपा 20 सूत्री मांग पत्र - jaipur news

विप्र फाउंडेशन सहित कई संगठनों द्वारा अमर जवान ज्योति स्मारक पर धरना दिया गया. जिसमें महिलाओं और बच्चों ने काली पट्टी बांध बेटियों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद की. वही मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और नेता प्रतिपक्ष के नाम 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. साथ ही 1 माह में कार्यवाही नहीं होने पर एक बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी.

सामाजिक संगठनों ने धरना दिया, Social organizations staged,20 सूत्री मांग पत्र,20 point indent,विप्र फाउंडेशन
जयपुर में सामाजिक संगठनों ने दिया धरना

By

Published : Dec 8, 2019, 11:40 PM IST

जयपुर: देशभर में हैदराबाद की घटना के बाद महिला सुरक्षा की मांग तेजी से गति पकड़ रही है. इसी दिशा में बालिका सुरक्षा को लेकर विप्र फाउंडेशन सहित कई संगठन की ओर से राजधानी के अमर जवान ज्योति पर धरना दिया गया. बालिका सुरक्षा को लेकर विप्र फाउंडेशन ने 20 सूत्री मांग पत्र तैयार किया है. जिसे मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और नेता प्रतिपक्ष को सौंपा जाएगा.

जयपुर में सामाजिक संगठनों ने दिया धरना

इस दौरान धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा, महिला और बच्चे शामिल हुए. जिन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. साथ ही इस गंभीर मुद्दें पर सरकार की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए एकदिवसीय धरना दिया गया. जिसमें शहर के कई सामाजिक संगठन भी शामिल हुए. वही 20 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य के नाम दिया गया. वही विप्र फाउंडेशन ने 1 माह के भीतर इस मांग पत्र पर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.

पढ़ें: बीएचयू में विरोध झेल रहे संस्कृत के प्रो. फिरोज के सहपाठी विचलित. देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन का मकसद देश-प्रदेश में बढ़ते हुए महिला अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाना है. साथ ही उनकी मांग है कि बेटी सुरक्षा कानून बनाया जाए और रेप-हत्या कानून में तुरंत फांसी हो. साथ ही अपील का प्रावधान भी खत्म किया जाए. वही निर्भया, गरिमा और 100 नंबर को अपडेट और मॉडिफाई कर सरकारी स्तर पर रोजाना प्रचार प्रसार किए जाने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details