राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

श्री श्याम जनउपयोगी सेवा संस्थान रोजाना 3000 लोगों के लिए खाने की कर रहा व्यवस्था

कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. वहीं इसको लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच गरीब और असहाय लोगों को खाने का संकट हो गया है, जिसके लिए कई सामाजिक संगठन और भामाशाह आगे आ रहे हैं और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं.

Social organizations provide food to needy in jaipur
सामाजिक संगठन लोगों को खिला रहे खाना

By

Published : Apr 5, 2020, 3:47 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगाए गए 21 दिन का लॉकडाउन भी लगातार जारी है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर में धारा 144 लगा रखी है, लेकिन प्रदेश में लॉकडाउन के चलते ही असहाय और बेरोजगार लोगों को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है, जिसको लेकर कई सामाजिक संगठनों और भामाशाह भी आगे आ रहे हैं.

सामाजिक संगठन लोगों को खिला रहे खाना

वहीं श्री श्याम जनउपयोगी सेवा संस्थान की ओर से लगातार लॉकडाउन के चलते जिन लोगों को दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है, उनके लिए रोजाना खाने की व्यवस्था भी की जा रही है. बता दें कि श्री श्याम जनउपयोगी सेवा संस्थान की और रोजाना 3000 लोगों का खाना बनवा कर उन्हें गरीब और असहाय लोगों को भिजवाया जाता है. श्री शाम जनउपयोगी सेवा संस्थान की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे रसोई शुरू की जाती है, जिसमें उनके द्वारा 1300 से 1500 लोगों का खाना बनवाया जाता है. साथ ही शाम को फिर दोबारा से रसोई चलाई जाती है, जिसमें भी 1300 से 1500 लोगों का खाना बनाया जाता है और उन्हें अलग-अलग वार्डों में वितरित भी किया जाता है.

वहीं समाजसेवी प्रकाश लाटा ने बताया कि श्री श्याम जनउपयोगी सेवा संस्थान में कार्यरत सभी कार्यकर्ता सुबह से ही गरीब और असहाय लोगों की सहायता करने के लिए जगह-जगह जाकर उन्हें खाना वितरित करते हैं. साथ ही जिन लोगों को कोई और परेशानी होती है, तो उनका भी समाधान उनके द्वारा किया जाता है. बताया जा रहा है कि 22 तारीख से रोजाना 3000 लोगों का खाना बनाकर उन्हें वितरित भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-लाइट ऑफ करके दीया जलाने से हो सकती है तकनीकी खराबी: ऊर्जा मंत्री

श्री श्याम जनउपयोगी सेवा संस्थान की ओर से जानवरों के लिए भी खाने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें जहां बंदरों के लिए चने और केले तो अन्य जानवरों के लिए अन्य खाने की व्यवस्था भी की जाती है. श्री श्याम जनउपयोगी सेवा संस्थान का कहना है, कि वह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार के साथ हर परिस्थिति में खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details