जयपुर.कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लगाए गए 21 दिन का लॉकडाउन भी लगातार जारी है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश भर में धारा 144 लगा रखी है, लेकिन प्रदेश में लॉकडाउन के चलते ही असहाय और बेरोजगार लोगों को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है, जिसको लेकर कई सामाजिक संगठनों और भामाशाह भी आगे आ रहे हैं.
वहीं श्री श्याम जनउपयोगी सेवा संस्थान की ओर से लगातार लॉकडाउन के चलते जिन लोगों को दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है, उनके लिए रोजाना खाने की व्यवस्था भी की जा रही है. बता दें कि श्री श्याम जनउपयोगी सेवा संस्थान की और रोजाना 3000 लोगों का खाना बनवा कर उन्हें गरीब और असहाय लोगों को भिजवाया जाता है. श्री शाम जनउपयोगी सेवा संस्थान की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे रसोई शुरू की जाती है, जिसमें उनके द्वारा 1300 से 1500 लोगों का खाना बनवाया जाता है. साथ ही शाम को फिर दोबारा से रसोई चलाई जाती है, जिसमें भी 1300 से 1500 लोगों का खाना बनाया जाता है और उन्हें अलग-अलग वार्डों में वितरित भी किया जाता है.