राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक रफीक खान के सामने उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मूकदर्शक बना रहा प्रशासन - Corona Warriors Honor Ceremony

जयपुर के दिल्ली रोड स्थित ईदगाह के पास स्थित वन विहार कॉलोनी में लॉकडाउन 3.0 के अंतिम दिन सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती देखी गई. ईदगाह रोड पर स्थित वन विहार कॉलोनी में कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाने वाला था. समारोह में विधायक रफीक खान भी पहुंचे, जैसे ही रफीक खान मंच पर पहुंचे तो उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना ही भूल गए.

जयपुर न्यूज, कोरोना वायरस, jaipur news, corona virus
विधायक रफीक खान के सामने उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : May 17, 2020, 8:55 PM IST

जयपुर. राजधानी के दिल्ली रोड पर ईदगाह के पास स्थित वन विहार कॉलोनी में लॉकडाउन 3.0 के अंतिम दिन एक अजीब वाकया देखने को मिला. यहां कांग्रेस विधायक रफीक खान के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बनकर देखता रहा.

विधायक रफीक खान के सामने उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

ईदगाह रोड पर स्थित वन विहार कॉलोनी में कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाने वाला था. समारोह में विधायक रफीक खान भी पहुंचे, जैसे ही रफीक खान मंच पर पहुंचे तो उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना ही भूल गए. रफीक खान के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों में होड़ सी मच गई. इस दौरान प्रशासन भी मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा. उसने लोगों से समझाइश करना भी मुनासिब नहीं समझा. रफीक खान भी भीड़ को समझाने की बजाय लोगों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए.

पढ़ेंःचाय की थड़ी लगाने वाले मजदूरों की गुहार...कहा- मोदी जी आप भी चाय बेचते थे...जरा इधर भी देख लो

बता दें, कि रफीक खान खुद सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना भूल गए और तो और भीड़ में कई लोग बिना मास्क के भी नजर आए. कार्यक्रम में जब विधायक रफीक खान से सवाल करने के लिए मीडिया कर्मचारी खड़े हुए, तो वहां पर मौजूद रफीक खान के समर्थकों ने मीडिया कर्मचारियों के साथ ही बदसलूकी शुरू कर दी. बता दें, कि यहां पर पुलिस, सफाई कर्मचारी, डॉक्टर नर्स और मेडिकल स्टाफ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें यहां पर मोहल्ले वासियों की ओर से स्वागत समारोह भी आयोजित हुआ, लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गयी. पूरा मंच कांग्रेसी नेताओं और मोहल्ले के नेताओं से भरा हुआ नजर आया. थोड़ी देर पहले ही यहां पर पुलिस के तमाम आला अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. जिसके अंदर निर्भय स्क्वाड सहित दूसरे पुलिस के जवान मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details