जयपुर.लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस ने शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया. इस कार्यक्रम में तमाम प्रयासों के बावजूद कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. नेता सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की गुजारिश करते रहे पर लोगों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया.
इस श्रद्धांजलि सभा में हालात ये थे कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे तो उनके पहुंचने के साथ ही वे पहले लोगों के बीच जाकर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहते नजर आए. वहीं, लोगों पर उनकी बात का कोई असर नहीं हुआ. साथ ही जब शहीदों को पुष्प चढ़ाने की बात हुई तो शहीद स्मारक पर अफरा-तफरी के हालात हो गए और सभी लोग एक जगह इकट्ठा हो गए. हालांकि, बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास दोनों ही मंच से प्रयास करते दिखाई दिए लेकिन कार्यकर्ताओं ने उनकी बात को अनसुना कर दिया.
यह भी पढ़ें.ऐसा क्या हुआ कि ट्वीट कर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सीएम गहलोत से मांगा समर्थन...?