जयपुर.हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ हूए दुष्कर्म की घटना से पूरा देश आहत था. लेकिन शुक्रवार सुबह जब यह खबर आई कि पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. उसके बाद हर कोई यही कहता नजर आ रहा है कि पुलिस ने जो भी किया, वह बेहतरीन काम था.
ऐसे आरोपी अगर पुलिस की पकड़ से भागने की कोशिश करें तो उन्हें एनकाउंटर के अलावा और कुछ नसीब होगा भी नहीं. इसी कड़ी में शुक्रवार को राजस्थान की एकमात्र महिला मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपी अगर भागने का प्रयास करेंगे तो पुलिस के पास और कोई रास्ता बचता भी नहीं है.