जयपुर. स्नेहा चौहान बहुत जल्द अमिताभ बच्चन के फेमस टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएंगी. बीते 10 साल से अमेरिका की स्मार्ट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रही स्नेहा का सलेक्शन कौन बनेगा करोड़पति के लिए हुआ (Sneha Chauhan selected in KBC ) है. जल्द वो हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देती दिखेंगी.
सोडाला निवासी स्नेहा ने केबीसी के लिए पहले टेलीविजन में आने वाले प्रश्नों के सही जवाब देकर रजिस्ट्रेशन किया. इसके बाद उनके पास कौन बनेगा करोड़पति से फोन कॉल आया और टेलीफोनिक ऑडिशन लिए गए. जिसमें सफलता पाने के बाद उनको ग्राउंड लेवल पर लाइव ऑडिशन के लिए पंजाब के शहर अमृतसर में आमंत्रित किया गया. जहां उन्होंने 2 राउंड क्लियर किए और फिर उनका सिलेक्शन अब मुंबई में फास्टेस्ट फिंगर के लिए किया गया है.
पढ़ें:फराह खान समेत इन सेलेब्स ने दी गौरी खान को जन्मदिन की बधाई, फैंस भी हुए क्रेजी
स्नेहा ने बताई परेशानियां : स्नेहा ने बताया कि वर्किंग वुमन होने के कारण यहां तक आने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा. वर्क फ्रॉम होम और सप्ताह में दो दिन ऑफिस में बैठकर 8 घंटे आर्टिकल्स लिखने के साथ दो छोटे बच्चे होने से पढ़ाई का समय नहीं मिल पाया. इसके बाद रात को देर तक पढ़ाई की और फिर सुबह जल्दी उठकर बच्चों को स्कूल भेजने के साथ ऑफिस के काम में जुटी. इन सबके बीच केबीसी की तैयारियों में परेशानी जरूरी हुई, लेकिन अब जब बिग बी के सामने आई हैं तो मेहनत सफल दिखाई दे रही है.
बता दें कि स्नेहा एक वर्किंग वुमन होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हैं. उनके ऊपर अपने दो बच्चों को संभालने के साथ अपनी कंपनी के लिए अच्छी राइटिंग का जिम्मा है. इसके बीच में उन्होंने केबीसी के लिए तैयारी की और जल्द वो अमिताभ बच्चन के सामने होंगी. संभवत: 12 या 13 अक्टूबर तक को स्नेहा हॉट सीट पर होंगी.