जयपुर.अगर आप सड़क पर पैदल चल रहे हैं तो सावधान हो जाइए. अब राजधानी जयपुर में एक बार फिर झपट्टा मार गैंग सक्रिय हो गई है. ये गैंग राह चलती महिलाओं को ही अपना निशाना बनाते हुए मोबाइल और पर्स स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देती है. लेकिन जयपुर कमिश्नरेट की जालूपुरा थाना पुलिस ने ऐसी गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 से ज्यादा मोबाइल और पर्स बरामद किए हैं.
जालूपुरा थानाधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में ताहिर और रईस है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी समेत 7 लूटे गए मोबाइल और पर्स बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने करीब 6 से ज्यादा स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस के मुताबिक 12 जनवरी को जयपुर की रहने वाली अलका कपूर नाम की एक महिला पैदल जा रही थी. इस दौरान शातिर आरोपी स्कूटी पर आए और राह चलती पीड़िता अलका का पर्स और मोबाइल छीन कर फरार हो गए.