जयपुर. पंचायत चुनाव के चलते राजधानी जयपुर में एक बार फिर से शराब माफिया एक्टिव हुए हैं और जिन क्षेत्रों में पंचायत चुनाव होने हैं, वहां पर चोरी छिपे शराब की तस्करी करने में जुटे हुए हैं. ग्राम वासियों के एक्टिव होने की सूचना मिलने के बाद जयपुर पुलिस भी एक्टिव हुई है और पुलिस कमिश्नरेट की सीआईयू टीम को भी अलर्ट किया गया है.
इसके साथ ही हाईवे पर भी विभिन्न नाके पुलिस की तरफ से लगाए गए हैं. पुलिस ने चोमू, खोनागोरियां और अन्य इलाकों में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी की है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचायत चुनाव में शराब तस्करी का इनपुट मिलने के बाद कमिश्नरेट के चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.