राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब के खिलाफ जयपुर पुलिस एक्टिव - जयपुर पुलिस

पंचायत राज चुनाव को लेकर इन दिनों शराब तस्कर एक्टिव हो गए हैं. ऐसे में जयपुर पुलिस भी इन शराब तस्करों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस कड़ी में उन्होंने हाईवे पर विभिन्न नाके लगाए हैं. साथ ही पुलिस ने चौमू, खोनागोरियां और अन्य इलाकों में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी की है.

जयपुर पुलिस हुई एक्टिव, Jaipur Police becomes active
पंचायत चुनाव में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब

By

Published : Jan 18, 2020, 5:01 PM IST

जयपुर. पंचायत चुनाव के चलते राजधानी जयपुर में एक बार फिर से शराब माफिया एक्टिव हुए हैं और जिन क्षेत्रों में पंचायत चुनाव होने हैं, वहां पर चोरी छिपे शराब की तस्करी करने में जुटे हुए हैं. ग्राम वासियों के एक्टिव होने की सूचना मिलने के बाद जयपुर पुलिस भी एक्टिव हुई है और पुलिस कमिश्नरेट की सीआईयू टीम को भी अलर्ट किया गया है.

पंचायत चुनाव में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही शराब

इसके साथ ही हाईवे पर भी विभिन्न नाके पुलिस की तरफ से लगाए गए हैं. पुलिस ने चोमू, खोनागोरियां और अन्य इलाकों में शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी की है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचायत चुनाव में शराब तस्करी का इनपुट मिलने के बाद कमिश्नरेट के चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः जेईई मेंस जनवरी 2020 का रिजल्ट जारी, राजस्थान से 2 टॉपर, अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी को मिली कामयाबी

इसके साथ ही जिन रास्तों से हरियाणा से तस्करी कर शराब लाई जाती है. वहां पर भी विशेष नाके लगाए गए हैं. चोमू में भी बड़ी मात्रा में हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी गई है और इसके साथ ही ईस्ट जिले में भी बड़ी मात्रा में हथकढ़ शराब जप्त कर नष्ट करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही एक शातिर शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details