राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर एक ही दिन में दो कार्रवाई, अब GST विभाग ने 60 किलो आर्टिफिशियल ज्वेलरी जब्त की - जयपुर जीएसटी विभाग कार्रवाई

जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को सुबह कस्टम विभाग ने सोने के तस्कर को गिरफ्तार किया तो वहीं शाम को जीएसटी विभाग के द्वारा 60 किलोग्राम आर्टिफिशियल ज्वेलरी जब्त की गई है. बता दें कि त्योहारी सीजन में यह आंकड़ा अभी और बढ़ने के आसार लगाए जा रहे है.

Jaipur news, जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी

By

Published : Oct 16, 2019, 11:07 PM IST

जयपुर.त्योहारी सीजन नजदीक आते ही तस्करी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर एक ही दिन में दो कार्रवाई देखने को मिली है. जहां बुधवार को एयरपोर्ट पर सुबह कस्टम विभाग ने सोने के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया तो शाम को जीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

जयपुर एयरपोर्ट पर त्योहारी सीजन में बढ़ी तस्करी की घटनाएं

एयरपोर्ट के टर्मिनल वन के कार्गो में जीएसटी विभाग की ओर से 60 किलोग्राम आर्टिफिशियल ज्वैलरी जब्त की गई. यह कार्रवाई टैक्स चोरी को लेकर की गई है. जिसके बाद टीम के द्वारा सभी ज्वेलरी को जब्त कर लिया गया है.

पढ़ेंः जंगल में युवक और युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप

बता दें कि जीएसटी विभाग की टीम अभी एयरपोर्ट पर ही मौजूद है और लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि जैसे-जैसे त्योहारी सीजन और नजदीक आएगा, वैसे-वैसे एयरपोर्ट पर तस्करी की वारदातों का लगातार खुलासा होता जाएगा. क्योंकि पिछले कई सालों के रिकॉर्ड की मानें तो त्योहारी सीजन में ऐसी वारदातें कई बार सामने आती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details