राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 40 लाख की कीमत के सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार - जयपुर एयरपोर्ट

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान तस्कर के पास से कुल 741 ग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी बाजार में कुल कीमत 40.62 लाख रुपए बताई जा रही है. तस्कर आज सुबह स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से जयपुर पहुंचा था.

jaipur news, Smuggler arrested, Customs department
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई

By

Published : Nov 8, 2020, 1:13 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर आज कस्टम विभाग के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर अब दोबारा से सोने के तस्कर सक्रिय होने जा रहे हैं और जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार कस्टम विभाग के द्वारा तस्करों को भी पकड़ा जा रहा है. आज जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 741 ग्राम सोना बरामद भी किया है, जिसकी बाजार में कुल कीमत 40.62 लाख भी बताई जा रही है.

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई

बता दें कि यह जयपुर एयरपोर्ट पर पहली कार्रवाई नहीं है. इससे पहले भी बीते कुछ दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम भी दिया जा चुका है, लेकिन इस समय सबसे बड़ी बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय विमानों का अभी आवागमन बंद है, लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा विदेशों में फंसे प्रवासी लोगों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाकर उन्हें वापस बुलाया जा रहा है, लेकिन अब सोने के तस्करों ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद होने के बाद वंदे भारत मिशन के तहत चल रही फ्लाइट और एयर बबल ट्रांसपोर्ट के तहत चल रही फ्लाइटों का मार्ग चुना है.

यह भी पढ़ें-निगम चुनाव में खरीद-फरोख्त का डर! करीब 40 पार्षदों को बीजेपी ने पचमढ़ी के चंपक होटल में किया शिफ्ट

ऐसे में अब तस्कर इन फ्लाइट का जरिए अपने पैर वापस से पसार रहे हैं. बता दें कि तस्कर आज सुबह ही स्पाइस जेट की फ्लाइट से तस्कर जयपुर पहुंचा था, लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों को उस पर शक हुआ और जब उससे पूछताछ की गई, तो तस्कर घबड़ा गया. ऐसे में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसकी जांच करी तो तस्कर के पास से 741 ग्राम सोना भी बरामद हुआ है. वहीं कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुछ राजस्थान के बड़े सर्राफा व्यापारी भी इसमें शामिल हो सकते हैं. ऐसे में अब तस्कर को हिरासत में ले लिया गया है और तस्कर से पूछताछ की जा रही है. ऐसे में उम्मीद है कि कुछ बड़े नामों का इस कार्रवाई के अंतर्गत खुलासा भी हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details