जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर आज कस्टम विभाग के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर अब दोबारा से सोने के तस्कर सक्रिय होने जा रहे हैं और जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार कस्टम विभाग के द्वारा तस्करों को भी पकड़ा जा रहा है. आज जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 741 ग्राम सोना बरामद भी किया है, जिसकी बाजार में कुल कीमत 40.62 लाख भी बताई जा रही है.
बता दें कि यह जयपुर एयरपोर्ट पर पहली कार्रवाई नहीं है. इससे पहले भी बीते कुछ दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम भी दिया जा चुका है, लेकिन इस समय सबसे बड़ी बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय विमानों का अभी आवागमन बंद है, लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा विदेशों में फंसे प्रवासी लोगों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाकर उन्हें वापस बुलाया जा रहा है, लेकिन अब सोने के तस्करों ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद होने के बाद वंदे भारत मिशन के तहत चल रही फ्लाइट और एयर बबल ट्रांसपोर्ट के तहत चल रही फ्लाइटों का मार्ग चुना है.