जयपुर.जयपुर जिला ग्रामीण की जोबनेर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस टीम को देख तस्कर घबरा गया. पुलिस ने जब ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें 105 बोरों में 2800 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
जोबनेर थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ ने बताया, जयपुर जिला ग्रामीण अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन हाईवे के तहत मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि मंहला-जोबनेर तिराहे के पास से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वहां से गुजर रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोकने का इशारा किया तो यह देखकर ट्रक चालक घबरा गया.