राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 2,800 किलो डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार - Doda poppy

जयपुर जिला ग्रामीण की जोबनेर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ट्रक में तस्करी कर ले जाए जा रहे 2,800 किलो डोडा पोस्त को बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

jaipur rural police  jobner police  ndps act  jaipur latest news  डोडा पोस्त  तस्कर  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Doda poppy  Smuggler
डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 29, 2021, 6:42 PM IST

जयपुर.जयपुर जिला ग्रामीण की जोबनेर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस टीम को देख तस्कर घबरा गया. पुलिस ने जब ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें 105 बोरों में 2800 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार

जोबनेर थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ ने बताया, जयपुर जिला ग्रामीण अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन हाईवे के तहत मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि मंहला-जोबनेर तिराहे के पास से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वहां से गुजर रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोकने का इशारा किया तो यह देखकर ट्रक चालक घबरा गया.

यह भी पढ़ें:जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 120 किलो डोडा पोस्त से भरा पिकअप पकड़ा, आरोपी फरार

पुलिस ने ट्रक को रोककर जब उसकी जांच की तो ट्रक में कट्टों में भरा हुआ 2,800 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ. फिलहाल, तस्कर यह मादक पदार्थ कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था. इसके बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं तस्करी के इस पूरे खेल में और कौन-कौन लोग लिप्त हैं, इसके बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details