राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारत vs न्यूजीलैंड T-20 मुकाबला, मैच के लिए तैयार हुआ SMS स्टेडियम

जयपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर को होने वाले T-20 मैच को लेकर एसएमएस स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई है. करीब 8 साल बाद जयपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जा रहा है.

India and New Zealand T20 match in Jaipur
भारत vs न्यूजीलैंड T-20 मैच को लेकर तैयार SMS स्टेडियम

By

Published : Nov 7, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 9:22 PM IST

जयपुर.भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर को एसएमएस स्टेडियम में T-20 मैच खेला जाना है. मैच को लेकर स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लंबे अरसे बाद जयपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के अध्यक्ष वैभव गहलोत खुद स्टेडियम में हो रही तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सवाई मानसिंह स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था. 17 नवंबर को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड T-20 मुकाबले (India vs New Zealand T20 match) के लिए स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T-20 मैच को लेकर तैयार हुआ एसएमएस स्टेडियम

पढ़ें.भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में उपचुनाव नतीजों पर कोई चर्चा नहीं लेकिन मोदी और नड्डा ने दिया ये मंत्र

दरअसल, आईपीएल (IPL League) के बाद किसी तरह का कोई बड़ा मुकाबला अभी तक एसएमएस स्टेडियम (SMS Stadium) में नहीं खेला गया है. ऐसे में पिच और मैदान को तैयार करना सबसे बड़ी चुनौती होगी. मैच में दर्शकों की अनुमति को लेकर किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन दर्शक दीर्घा में लगाई गई कुर्सियों को ठीक किया जा रहा है.

लेकिन जिस तरह से स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की संख्या को फिक्स किया जा सकता है. स्टेडियम में करीब 25 से 30 हजार दर्शक बैठकर मैच देख सकते हैं. ऐसे में अनुमान यह भी लगाया जा रहा है 50 फीसदी दर्शकों के साथ मैच का आयोजन हो सकता है. इसे लेकर राज्य सरकार को अंतिम फैसला लेना है.

Last Updated : Nov 7, 2021, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details