जयपुर.देश-विदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मरीजों की जांच के लिए लगातार सैंपल भी लिए जा रहे हैं. इसी बीच जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच को लेकर इतिहास रचा है. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज ने अब तक कोरोना वायरस के 1 लाख सैंपलों की जांच कर ली है. जबकि पूरे देश में अब तक 35 लाख के आस पास कोरोना टेस्ट हुए हैं.
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज ने अब तक एक लाख कोरोना वायरस टेस्ट के कर लिया है. जो अपने आप में एक इतिहास है, यह सभी जांचें आरटी पीसीआर टेस्ट के जरिए की गई है. जिसके बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी टीम को बधाई दी है.
ये पढ़ें:कोटा: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट एक बार निगेटिव आने के बाद हो सकेंगे डिस्चार्ज