जयपुर.सवाई मानसिंह अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट कर एक नया इतिहास रचा गया था और इस तरह का ट्रांसप्लांट करने वाला यह अस्पताल उत्तरी भारत का पहला सरकारी अस्पताल है. इसे लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है, कि एसएमएस अस्पताल को उत्तरी भारत का सबसे बड़ा ऑर्गन ट्रांसप्लांट केंद्र बनाया जाएगा.
मंत्री ने कहा, कि हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद अब अस्पताल में लिवर और लंग्स ट्रांसप्लांट भी जल्द ही शुरू किया जाएगा. हालांकि सवाई मानसिंह अस्पताल में पहले लिवर ट्रांसप्लांट हो चुका है, लेकिन यह ट्रांसप्लांट दिल्ली से आई एक चिकित्सकों की टीम ने किया था.