जयपुर.प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज, ओपीडी और आईपीडी शामिल होने के बाद हालात तेजी से बदले हैं. निशुल्क इलाज की सुविधा लागू होने के बाद प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. अब एसएमएस सबसे अधिक मरीजों का इलाज और जांचे करने वाला देश का पहला अस्पताल बन गया (SMS Hospital record in patients treatment) है.
एसएमएस में राजस्थान से ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से बड़ी संख्या में लोग इलाज करवाने पहुंचते हैं. इस क्राउड को मैनेज करना अस्पताल प्रशासन के लिए भी एक चुनौती रहती है. हाल ही में राज्य सरकार की ओर से ओपीडी और आईपीडी इलाज निशुल्क करने के बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई (Patients increased in SMS hospital) है. हालांकि निशुल्क इलाज का लाभ सिर्फ राजस्थान के लोगों को ही दिया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन ने दावा किया है कि निशुल्क इलाज की सुविधा शुरू होने के बाद एसएमएस में रिकॉर्ड मरीज इलाज करवाने पहुंचे हैं. जिसके बाद पिछले 2 महीने में जांचों की संख्या में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है.
एसएमएस अस्पताल में मरीजों के बढ़ने को लेकर क्या बोले आरयूएचएस के वीसी... पढ़ें:New Principal : डॉ. राजीव बगरहट्टा बने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के नए प्रिंसिपल, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और वर्तमान में राजस्थान यूनिवर्सिटी फॉर हेल्थ साइंस (आरयूएचएस) के वीसी डॉ सुधीर भंडारी का कहना है कि जयपुर का सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज देश का सबसे अग्रणी और पुराना मेडिकल कॉलेज है, जहां हर तरह का इलाज उपलब्ध है. डॉ भंडारी का कहना है की एसएमएस में हर साल लाखों मरीज अपना इलाज करवाने पहुंचते हैं. हाल ही में सरकार की घोषणा के बाद सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी निशुल्क कर दी गई है, जिसके बाद सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ गई है.
पढ़ें:New technique for Surgery in SMS: एसएमएस अस्पताल में अब नई तकनीक से होंगे ऑपरेशन, नहीं करनी पड़ेगी चीरफाड़
यह मौजूद स्थिति: डॉक्टर भंडारी का कहना है कि अस्पताल में हर दिन औसतन लगभग 14 हजार मरीज अपना इलाज करवाने पहुंचते हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. मरीजों की बढ़ती भीड़ के बाद अब अस्पताल में जांचों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो चुकी है. डॉ सुधीर भंडारी के अनुसार:
- एसएमएस अस्पताल में हर दिन 14000 मरीजों का इलाज
- हर साल लगभग 60 लाख से अधिक मरीजों का इलाज
- निशुल्क इलाज की घोषणा के बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी
- अस्पताल में हो रहे हर दिन 700 सीटी स्कैन और 400 एमआरआई
- पिछले 2 महीने में 40 हजार सीटी स्कैन और एमआरआई
- 50 हजार मरीजों की सोनोग्राफी
- 1500 मरीजों की एंजियोग्राफी
पढ़ें:IPD Tower in SMS: 32 महीने में आईपीडी टावर के निर्माण के साथ होगा मैन पावर रिक्रूट: डॉ सुधीर भंडारी
डॉ सुधीर भंडारी ने दावा किया है कि देश के अन्य किसी सरकारी अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में अभी तक जांचे नहीं हो रही हैं और इस क्षेत्र में एसएमएस अस्पताल ने एक नया रिकॉर्ड बनाया (Highest number of patients treated in SMS) है. बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निशुल्क ओपीडी और आईपीडी की घोषणा की थी. इसके बाद अप्रैल माह में चिकित्सा विभाग की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज के आदेश जारी कर दिए थे. सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल की ओपीडी में मई माह में 2 लाख 64 हजार से अधिक मरीज इलाज करवाने पहुंचे. जबकि पिछले वर्ष मई माह में अस्पताल की सीओपीडी करीब 83 हजार रही.