जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार राज्य का बजट पेश किया. जहां हर क्षेत्र के लिए सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणाएं की. ऐसे में निरोगी राजस्थान की बात करने वाले सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल को लेकर बड़ी घोषणा की है. जिसके बाद सबसे अधिक लाभ इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को मिलेगा.
सीएम अशोक गहलोत ने बजट की शुरुआत करते हुए हाल ही में सवाई मानसिंह अस्पताल में हुए हार्ट ट्रांसप्लांट का जिक्र किया और हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाली टीम को बधाई दी. बजट के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने सवाई मानसिंह अस्पताल को बड़ी सौगात दी. जिसके तहत सीएम अशोक गहलोत ने कहा, कि अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू करने के लिए गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की स्थापना की जाएगी. सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के सहायक आचार्य के 4 पद भी स्वीकृत किए हैं. इसके अलावा जूनियर रेजिडेंट के 69 पदों को सीनियर रेजिडेंट में क्रमोन्नत किया जाएगा.