जयपुर.कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज अब सवाई मानसिंह अस्पताल में नहीं होगा. सोमवार से अस्पताल में अन्य बीमारियों से जुड़ी ओपीडी शुरू कर दी गई है. वहीं कोविड-19 से जुड़े मरीजों का इलाज अब जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में किया जाएगा.
एसएमएस हॉस्पिटल हुआ कोरोना मुक्त इस मामले में प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल में पिछले 3 महीने से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा था, लेकिन अन्य बीमारियों का इलाज इस दौरान अस्पताल में बंद कर दिया गया था. सोमवार से एक बार फिर से अस्पताल में ओपीडी और अन्य बीमारियों से जुड़ी चिकित्सा सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं.
पढ़ें-जयपुर सिटी सर्किल डिस्कॉम ऑफिस में कोरोना की दस्तक, एक कर्मचारी पॉजिटिव, 6 होम क्वॉरेंटाइन
वहीं, चरक भवन में चलने वाली कोरोना ओपीडी को आगामी कुछ दिनों के लिए फार्मेसी कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया है. हालांकि सोमवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में आम दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या काफी कम थी और अस्पताल की ओपीडी में करीब 1,825 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें जनरल ओपीडी में 1,574 मरीज आए.
पढ़ें-कोरोना रिकवरी रेट में बाड़मेर सबसे आगे, 99 में से 63 मरीज डिस्चार्ज
वहीं, करीब 251 मरीज आईएलआई यानी इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस के रजिस्टर किए गए. इनमें से कुल 118 मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी किया गया. वहीं चिकित्सा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से सवाई मानसिंह अस्पताल को कोविड फ्री किया गया है. उसी तर्ज पर प्रदेश के अन्य जिला अस्पतालों को भी कोरोना मुक्त कर अन्य मरीजों के लिए खोला जाएगा.