जयपुर. एसएमएस अस्पताल प्रशासन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को अस्पताल में बेहतर तरीके से लागू करने के लिए एक एजेंसी नियुक्त करेगा. सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा (Dr. Vinay Malhotra) का कहना है कि हाल ही में एसएमएस अस्पताल के सभी विभागाध्यक्ष के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी और सुझाव मांगे गए थे कि किस तरह से सरकार की इस योजना को अस्पताल में बेहतर तरीके से लागू किया जाए.
डॉ. मल्होत्रा ने कहा कि अस्पताल में योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए एक एजेंसी नियुक्त करने की बात बैठक में सामने आई है. जिसका काम अस्पताल में आने वाले मरीजों को इस स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देना है. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (Bhamashah Health Insurance Scheme ) के दौरान कई तरह की समस्याएं सामने आई थीं, खासकर मरीजों को इलाज करवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सवाई मानसिंह अस्पताल प्रशासन ने एजेंसी के माध्यम से यह काम आसान करने की तैयारी कर ली है.
पढ़ें- RSLDC घूसकांड: IAS नीरज के पवन और प्रदीप गवंडे को ACB मुख्यालय बुलाकर पूछताछ करने की तैयारी