राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः प्रदेश में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मरीज...अस्पताल प्रशासन तैयारी में जुटा - स्वाइन फ्लू खबर जयपुर

प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरु हो चुका है. बदले मौसम के कारण स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते प्रदेश के सरकारी अस्पताल 'सवाई मानसिंह हॉस्पिटल' के डॅाक्टर अलर्ट हो गए है.

एस एम एस हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू के इलाज की पुख्ता व्यवस्था

By

Published : Aug 6, 2019, 3:45 PM IST

जयपुर. बारिश का मौसम आते ही स्वाइन फ्लू के मराजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में इस बार स्वाइन फ्लू के 5 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. तो वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से दावा किया जा रहा है कि अस्पतालों में इलाज को लेकर हर तरह की सुविधा उपलब्ध है.

एस एम एस हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू के इलाज की पुख्ता व्यवस्था

पढ़ें - सीएम अशोक गहलोत दिल्ली के लिए रवाना

अधीक्षक डॉक्टर डी एस मीणा ने बताया कि जिस तरह से पिछले कुछ सालों में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़े हैं. तो ऐसे में सवाई मानसिंह अस्पताल की लैब को भी अपग्रेड किया गया है. ताकि सभी तरह की जांच अस्पताल में हो सके. इसके अलावा अस्पताल के आईसीयू स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. साथ ही कुछ आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किए जा रहे हैं. ताकि स्वाइन फ्लू से ग्रस्त मरीजों को अन्य मरीजों से अलग रखा जाए. ताकि यह संक्रमण अन्य मरीजों में नहीं फैल सके.

डॅा. मीणा ने कहा कि इसके अलावा जैसे ही स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ने लगते हैं.तो अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य स्टाफ का वैक्सीनेशन किया जाता है.वही अस्पताल पर दवाइयों की आपूर्ति पर भी लगातार नजर रखी जा रही है. इसके अलावा स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी भी शुरू किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details