राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी की जनसंवाद वर्चुअल रैली को शाम 4 बजे संबोधित करेंगी स्मृति ईरानी - Smriti Irani will address BJP's virtual rally

बीजेपी की जनसंवाद रैली रविवार की शाम 4 बजे आयोजित की जाएगी. जिसे स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी. इस वर्चुअल रैली के जरिए जयपुर, भरतपुर संभाग के कार्यकर्ता और लोगों को संबोधित किया जाएगा.

राजस्थान बीजेपी, BJP's virtual rally
वर्चुअल रैली को स्मृति ईरानी करेंगी संबोधित

By

Published : Jun 14, 2020, 1:21 PM IST

जयपुर.केंद्र की मोदी सरकार 2.0 के पहले साल के कार्यकाल को लेकर चल रहे बीजेपी के अभियान के तहत रविवार की शाम 4 बजे प्रदेश की पहली वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी. इस रैली को केंद्रीय कपड़ा व महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी दिल्ली से संबोधित करेगी. वहीं प्रदेश के प्रमुख नेता जयपुर स्थित पार्टी मुख्यालय में रहकर इस सभा को संबोधित करेंगे.

वर्चुअल रैली को स्मृति ईरानी करेंगी संबोधित

भाजपा की इस वर्चुअल रैली के जरिए जयपुर और भरतपुर संभाग के कार्यकर्ता और लोगों को संबोधित किया जाएगा. वहीं प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बड़े हॉल को इस वर्चुअल रैली के लिए बकायदा सजाया गया है. यहां एक स्टेज भी बनाया गया है. जिस पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित प्रदेश के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. बैठक की शुरुआत का संबोधन और समापन भाषण मंच से प्रदेश से जुड़े नेता देंगे. वहीं तकनीक के जरिए दिल्ली में मौजूद स्मृति ईरानी इस रैली को संबोधित करेंगी.

यह भी पढ़ें.हनुमान बेनीवाल का बड़ा आरोप, कहा- RLP विधायकों को दिया जा रहा प्रलोभन, मेरे फोन कॉल्स भी टैप करा रही सरकार

इस रैली से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ पाए, इसके लिए भाजपा ने करीब 40,000 व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं. साथ ही फेसबुक, टि्वटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी इस वर्चुअल रैली का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जुड़ सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details