राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हमने 6 साल में 1.80 लाख करोड़ बचाए तो सोचिए 50 सालों में कांग्रेस ने कितना खाया होगा: स्मृति ईरानी - स्मृति ईरानी न्यूज

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को एक दिन के प्रवास पर जयपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने 6 साल में 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपए बचाए हैं तो सोचिए कि 50 साल कांग्रेस ने राज किया तो उसने कितना खाया होगा. उन्होंने बजट 2021 की भी तारीफ की.

smriti irani,  smriti irani jaipur visit
स्मृति ईरानी का जयपुर दौरा

By

Published : Feb 7, 2021, 9:28 PM IST

जयपुर. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को एक दिन के प्रवास पर जयपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. रविवार शाम को स्मृति ईरानी ने प्रबुद्ध नागरिक संवाद कार्यक्रम में भी शिरकत की और अपने संबोधन में गांधी परिवार पर हमला बोला. खासकर राहुल गांधी उनके निशाने पर रहे. स्मृति ईरानी ने अपने संबोधन में कहा कि हमने 6 साल में एक लाख 80 हजार करोड़ रुपए बचाए हैं तो सोचिए कि 50 साल कांग्रेस ने राज किया तो उसने कितना खाया होगा.

स्मृति ईरानी का जयपुर दौरा

जयपुर के एमएनआईटी कॉलेज में प्रबुद्ध नागरिक संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में जयपुर शहर के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. इनमें जयपुर के विधायक नरपत सिंह राजवी, कालीचरण सर्राफ, अशोक लाहोटी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, जयपुर ग्रेटर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा भी शामिल थे. अपने संबोधन में स्मृति ईरानी ने बजट घोषणाओं का जिक्र किया.

स्मृति ईरानी कहा कि जब मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया की घोषणा की तो कांग्रेस के युवराज ने कहा था कि व्हाट इज दिस और कांग्रेस ने इसका पुरजोर समर्थन नहीं किया मगर जब तक बेनिफिट ट्रांसफर से मोदी सरकार ने गरीबों के खाते में 6 साल में 13 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. 6 साल में हमने 1 लाख 80 हजार रुपये बचाए हैं तो सोचिए कांग्रेस ने 50 साल देश में राज किया तो उसने कितने रुपए खाए होंगे.

पढे़ं:हरियाणा से दोस्त से मिलने राजस्थान आया था युवक, होटल के कमरे में लटका मिला शव

कॉमनवेल्थ गेम्स में हुए भ्रष्टाचार पर भी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जब कॉमनवेल्थ गेम देश में हुआ तो राजधानी में लोगों के आंखों के सामने स्टेडियम टूटा था. कांग्रेस ने देश को कलंकित किया. पूरे विश्व के सामने कांग्रेस के भ्रष्टाचार का ढिंढ़ोरा पिटा. कांग्रेस के नेता ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपये निकलता है गरीब तक 10 पैसा ही पहुंचता है. इसका मतलब 90 प्रतिशत पैसा कांग्रेस के लोग ही खा जाते हैं.

उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने 80 के दशक में अमेठी में किसानों से जमीन ली और उन्हें सपने दिखाए. हम आपके लिए फैक्ट्री बना कर देंगे अपने दोस्तों को उन्होंने जमीन दिलवा दिया और 6 महीने में ही फैक्ट्री बंद हो गई. लेकिन उन्होंने आज तक किसानों को जमीन नहीं दी. उन्होंने अपने ही लोकसभा क्षेत्र के किसानों को प्रताड़ित किया और मैं आज उसी संसदीय क्षेत्र की सांसद हूं. उन्होंने कहा कि अमेठी में नहर साफ नहीं होती थी और किसानों तक पानी नहीं पहुंचता था. अमेठी के 3 लाख किसानों को मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि के तहत पैसा दिलवाया.

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को भ्रम है कि भाजपा वोटों की राजनीति करती है, लेकिन भाजपा ने डंके की चोट पर कहा था कि हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं लेकिन मंदिर वहीं बनाएंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ता हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को कहते थे कि मंदिर वहीं बनाओगे लेकिन डेट नहीं बताओगे. कांग्रेस राज में हमने देखा कि किसी सरकार ने शपथ पत्र में लिख कर दिया राम नाम का कोई आराध्य ही नहीं है और अब कांग्रेस का ही संगठन एनएसयूआई राम के मंदिर के लिए चंदा मांग रहा है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान कांग्रेस का राज होता तो लोगों को मुफ्त का राशन नहीं मिलता. मोदी सरकार ने कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को 8 महीने का मुफ्त का राशन दिया. एक एक गरीब व्यक्ति तक यह राशन पहुंचा. क्योंकि भाजपा का हर नेता निष्ठावान है. उन्होंने कहा कि 40 करोड़ जनधन खाते खोले गए और इनमें 22 करोड़ माता और बहनों के खाते हैं. 22 करोड़ खातों में 31 हजार करोड़ रुपये जमा हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details