राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः खोले के हनुमानजी मंदिर परिसर स्मार्ट शौचालय और हाई मास्क लाइट का हुआ लोकार्पण - जयपुर में खोले के हनुमानजी मंदिर

जयपुर में खोले के हनुमानजी मंदिर परिसर में बने स्मार्ट शौचालय का लोकार्पण महापौर विष्णु लाटा और मुख्य सचेतक की ओर से गुरुवार को किया गया. स्मार्ट शौचालय का निर्माण आमजन की सुविधाओं के लिए नगर निगम की ओर से 50 लाख रुपए की लागत से करवाया गया है.

jaipur news, खोले के हनुमानजी मंदिर, हाई मास्क लाइट का लोकार्पण, Smart Toilets inaugurated in jaipur, जयपुर में स्मार्ट टॉयलेट उद्घाटन

By

Published : Nov 15, 2019, 2:18 AM IST

जयपुर.महापौर विष्णु लाटा और मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने गुरुवार को खोले के हनुमानजी मंदिर परिसर में बने स्मार्ट शौचालय का लोकार्पण किया. नगर निगम की ओर से आमजन की सुविधाओं के लिए 50 लाख रुपए की लागत से स्मार्ट शौचालय का निर्माण करवाया गया है.

स्मार्ट शौचालय और हाई मास्क लाइट का हुआ लोकार्पण

बता दें कि नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख स्थानों पर स्मार्ट शौचालय बनवाये गये है. मंदिर परिसर में स्मार्ट शौचालय बनने से लाखों श्रद्वालुओं को सुविधाएं मिलेगी. साथ ही मंदिर परिसर में स्मार्ट शौचालय बनवाने के लिए श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारीलाल शर्मा ने महापौर का आभार जताया.

स्मार्ट शौचालय में विशेष व्यवस्था की गई हैः

जानकारी के अनुसार शौचालय में विशेष व्यवस्था की गई है. जैसे किएटीएम की व्यवस्था, बेबी फीडिंग की व्यवस्था, साथ ही महिलाओं के लिए अलग से पिंक कलर का शौचालय बनाया गया है. इसके साथ ही महापौर विष्णु लाटा ने मंदिर परिसर में हाईमास्क लाईट का लोकार्पण और दिल्ली रोड पर स्थित बड़े नाले को ढकने के कार्य का शुभारंभ भी किया. लगभग 30 लाख रूपये की लागत से इस नाले को ढकने का कार्य करवाया गया है.

पढ़ेंः प्रदेशभर में होंगे नेहरू के जीवन पर सेमिनार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की घोषणा

इस मौके पर राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी, विधायक रफीक खान सहित कांग्रेस के कई नेता और खोले के हनुमान मंदिर से श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारीलाल शर्मा और महामंत्री बृजमोहन शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details