जयपुर.केंद्र सरकार की ओर से चयनित JECRC में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 का आगाज हुआ है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान ऑनलाइन मोड में सॉफ्टवेयर एडिशन का संचालन हुआ. इस तीन दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में विद्यार्थी कोडिंग कर सॉफ्टवेयर के समाधान खोजेंगे.
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 का संचालन 1 से 3 अगस्त तक ऑनलाइन मोड में हो रहा है. स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने JECRC के विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौर में हैकाथॉन आयोजित करना बड़ी चुनौती है.
साथ ही उन्होंने कहा कि मै इसमें भाग लेने वालों और आयोजनकर्ताओं को बधाई देता हूं. उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बीती सदी में हमने देश को बेहतर विज्ञानिक दिए हैं, लेकिन 21वीं सदी में तेजी से बदलती हुई दुनिया में भारत को अपनी वह प्रभावी भूमिका निभाने के लिए हमें खुद को भी बदलना होगा.