राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्मार्ट सिटी मिशन: विधानसभा में बनेगा आधुनिक डिजिटल संग्रहालय, बरामदों का भी होगा जीर्णोद्धार - आधुनिक डिजीटल संग्राहलय विधानसभा

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जयपुर में करोड़ों के विकास कार्य कराए जाएंगे. मिशन निदेशक मंडल जयपुर की 14वीं बैठक में कई अहम पोजेक्ट्स पर चर्चा की गई जिनमें विधानसभा में डिजीटल संग्राहलय, बरामदों का जीर्णोद्धार, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन, किफायती आवास, ई-गवर्नेंस, नागरिकों की शिक्षा व जन आवश्यकता के कार्यों पर चर्चा की गई.

स्मार्ट सिटी जयपुर प्रोजेक्ट, smart city mission

By

Published : Aug 29, 2019, 7:29 PM IST

जयपुर.स्मार्ट सिटी मिशन जयपुर के निदेशक मंडल की 14वीं बैठक स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में गुरूवार को स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में हुई. बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई एवं नये प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही प्रस्तावों के लिए बजट भी आवंटित किया गया.

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जयपुर में निदेशक मंडल की 14वीं बैठक संपन्न

बैठक में सचिव भवानी सिंह देथा ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे शहरों का नव-निर्माण करना, जहां नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर की सुविधाएं दी जाए. इसमें जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन, किफायती आवास, ई-गवर्नेंस, नागरिकों की शिक्षा व जन आवश्यकता के कार्य शामिल है. उन्होनें निर्देश दिये कि परियोजना कार्यो में तेजी लायी जाये और सुरक्षा, गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखते हुये निर्धारित समय में योजना पूरी की जाये. शीघ्र ही शेष सभी परियोजनाओं की अक्टूबर तक डीपीआर बनाकर दिसंबर तक काम शुरू किया जाए.

सचिव देथा ने बताया कि जयपुर में अब तक 268 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाए पूर्ण हो चुकी है तथा 895 करोड़ की 32 परियोजनाएं प्रगति पर हैं. 528 करोड़ रुपये के कार्य प्रक्रियाधीन हैं. बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक रंजन ने योजना का प्रस्तुतीकरण दिया. इस दौरान प्रत्येक प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा कर प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई.

पढ़ेंःमंत्री भंवरलाल मेघवाल ने अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार, मीटिंग में तैयारी के साथ आने के दिए निर्देश

विधानसभा में बनेगा आधुनिक डिजिटल संग्रहालय-
प्रस्ताव के तहत 20 करोड़ रुपये की लागत से नये विधानसभा भवन में आधुनिक डिजिटल संग्राहालय का निर्माण किया जायेगा. डिजिटल संग्राहालय में राजस्थान की राजनितिक विकास, संविधान आदि की जानकारी दी जायेगी. इसका शिलान्यास 02 अक्टूबर, 2019 को किया जायेगा.

जयपुर शहर में होंगें यह काम-
शहर की चार दीवारी के भीतर बरामदों को जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य पर 14 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे. इसी प्रकार दरबार स्कूल की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एवं सामुदायिक केन्द्र का निर्माण तथा महाराजा लाईब्रेरी चौड़ा रास्ता का जीर्णोद्धार, महाराज गर्ल्स स्कूल छोटी चैपड़ का जीर्णोद्धार, यादगार पुलिस कन्ट्रोल रूम का जीर्णोद्धार आदि कार्य पर 19 करोड़ रूपये व्यय करने की मंजूरी दी गई. कृष्णा सर्किट परियोजना के तहत गोविन्द देवजी के मन्दिर से आतिश मार्केट, जयनिवास उद्यान, गोपीनाथ मन्दिर तक पेडिस्ट्रीयल वॉक का निर्माण, रोड़ विकास, गोपीनाथ मन्दिर का जीर्णोद्धार आदि कार्य किये जाने पर कुल 50 करोड़ व्यय होंगे. इसमें से प्रथम चरण में कार्य करवाने के लिये 16.6 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है.

बैठक में सवाई मान सिंह स्टेडियम में 12 करोड़ तथा रामनिवास बाग एवं रामलीला मैदान में 90 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग निर्माण की स्वीकृति दी गई. चैगान स्टेडियम व सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिये इन्डौर स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट, बाॅक्सिंग रिंग आदि का निर्माण किया जायेगा. इस पर लगभग 40 करोड़ रुपये व्यय करने की मंजूरी दी गई. तालकटोरा विकास परियोजना के तहत जीर्णोद्धार व झील विकास पर लगभग 25 करोड़ रुपये व्यय किये जाने की मंजूरी दी गई.

पढ़ेंःगहलोत सरकार की मंत्रिमंडल बैठक के लिए बुधवार का दिन तय, मंत्रियों को आवास पर रहने के निर्देश

नाले होंगे पक्के, वाटर हार्वेस्टिंग पर भी होगा काम-
बैठक में शहर के नालों को पक्का करने के सम्बन्ध में गहनता से विचार विमर्श किया गया एवं निर्णय लिया गया कि नागतलाई व करतारपुरा नाला को डिस्लिटिंग कर पक्का किया जाये. इस पर लगभग 100 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है. महापौर विष्णु लाटा ने बैठक में शहर मे वर्षा के दौरान जिन स्थानों पर पानी भरता है. वहां पर रेनवाटर हार्वेस्टिंग बनाने का प्र्रस्ताव रखा जिस पर मंजूरी दी गई.

शहर में ठोस कचरा प्रबंधन पर 97.32 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे. जिसके अन्तर्गत 42.32 करोड़ रुपये के वाहन व वाहन मॉनिटरिंग वीटीएस सिस्टम एवं अन्य मशीनरी क्रय किये जायेंगे साथ ही लाल डूंगरी स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन को मॉडल ट्रांसफल स्टेशन बनाया जायेगा. जहां पर मेटेरियल रिकवरी सुविधा उपलब्ध होगी. इस पर 24 करोड़ रुपये व्यय होंगे. शहर में 150 वार्डो में हाजरीगाहों का निर्माण किया जायेगा. प्रत्येक हाजरीगाह पर 7.50 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे.

एसएमएस अस्पताल पर खर्च होंगे 75 करोड़-
बैठक में सवाई मान सिंह चिकित्सालय के डॉ सुधीर भण्डारी के प्रस्ताव सवाई मानसिंह अस्पताल में स्थित मोर्चरी के स्थान पर सर्व धर्म प्रार्थना स्थल का निर्माण, मोर्चरी को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करना, अस्पताल में क्यू सिस्टम एवं वाईफाई सिस्टम लागू करवाना. अण्डरग्राउण्ड मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण तथा प्राईवेट रूम तथा कोटेज वार्डो का निर्माण, मेडिकल स्टूडेंट्स के लिये हॉस्टल निर्माण तथा मेडिकल कॉलेज एवं एसएमएस अस्पताल के मध्य पेडिस्ट्रियल/अण्डरग्राउण्ड ब्रिज का निर्माण पर विचार किया गया एवं उपरोक्त कार्यो के लिये स्मार्ट सिटी मिशन से 75 करोड़ रूपये दिये जाने की सहमति दी गई.

पढ़ेंःRCA एक बार फिर हुआ छावनी में तब्दील, सचिव नांदू बोले- सीपी जोशी अपनी मनमानी पर उतर आए हैं

शहर में लगेंगे हाई रेजूलेशन के कैमरे
आईटीएमएस ट्रांसपोर्ट ट्रांजेट सिस्टम के तहत शहर में जहां-जहां हैवी ट्रेफिक है उन चैराहों पर हाई रेजूलेशन के केमरे लगाये जाने है जिससे दुर्घटनाओ पर रोक लग सकेगी. इन सभी कैमरों को अभय कमाण्ड सेन्टर से जोड़ा जायेगा. इस पर लगभग 26 करोड़ रुपये व्यय होंगे.

सोलर सिस्टम से हुई आय
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के 20 राजकीय कार्यालय भवनों की छतो पर लगभग 2 मेगावाट के सोलर सिस्टम 18 करोड़ रुपये की लगात से लगाये गये हैं. इससे उत्पन्न बिजली के माध्यम से अब तक 60 लाख रुपये की आय स्मार्ट सिटी मिशन को एवं 60 लाख रुपये की आय राजकीय विभागों को हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details