जयपुर. परकोटे में बनी तालकटोरा झील अब पहले से बेहतर और स्मार्ट बनेगी. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तालकटोरा झील के जीर्णोद्धार और विकास के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. इस संबंध में पर्यटन और पुरातत्व विभाग के साथ चर्चा के बाद इसके जीर्णोद्धार का काम शुरू कर दिया जाएगा. करीब 6 महीने में ही यहां वॉक वे और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर इसका कायाकल्प हो जाएगा.
शहर के परकोटे में स्थित तालकटोरा झील के जीर्णोद्धार का जिम्मा स्मार्ट सिटी लिमिटेड उठाने जा रहा है. तालकटोरा विकास परियोजना के तहत इस झील के विकास और पब्लिक स्पेस बनाने के लिए 25 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से इसका सर्वे भी करा दिया गया है. साथ ही डिटेल रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. हालांकि हाल ही में परकोटे को वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल करने के बाद अब पर्यटन और पुरातत्व विभाग के साथ दोबारा इस प्रोजेक्ट का रिव्यू किया जाएगा. ताकि ऐसा निर्माण ना हो जिससे हेरिटेज लुक पर असर पड़े.
पढ़ें:जयपुरः राजधानी में फिर शर्मसार हुई मानवता.... ट्रेन में मिला भ्रूण