राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव 2019ः हाइट नहीं पॉजिटिव सोच बनाती है आपको ऊंचा...ये कहना है 4.1 फीट के महावीर गोलिया का - महावीर गोलिया आरयू छात्र

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गए. कैंपस में वोटिंग के समय छात्र राजनीति की बयार में अलग-अलग रंग देखने को मिले. छात्र अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट डालने की अपील कर रहे थे. इन सबके बीच एक रंग और था. जो वोट डालने आए महावीर गोलिया थे. जिनकी लंबाई 4 फीट 1 इंच है. जब ईटीवी भारत ने एम.कॉम छात्र महावीर गोलिया से बात की तो उनकी इस बात को हर छात्र और हर उस शख्स को सुनना चाहिए जो अपने आप से शिकायत करता हो.

student election jaipur, जयपुर छात्रसंघ चुनाव

By

Published : Aug 27, 2019, 5:57 PM IST

जयपुर.राजस्थान यूनिवर्सिटी में मतदान के दौरान आकर्षण का केंद्र बने 4 फीट 1 इंच के सबसे छोटे मतदाता महावीर गोलिया. इनपर जो सबसे सटीक बात बैठती है. वो ये है कि आप का हूनर ही आप की पहचान होती है. फिर चाहे आपकी लंबाई या आपका रंग रुप कैसा भी हो. जब इस आरयू के सबसे छोटे स्टूडेंट से ईटीवी भारत ने बात की तो ये सब उनकी बातों से साफ झलता है.

छात्रसंघ चुनाव में 4 फीट 1 इंच के महावीर गोलियां ने डाला वोट

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: छात्र नेताओं ने खूब किए वोटरों से मान-मनुहार

ईटीवी भारत से जब महावीर गोलिया ने बात की तो उन्होंने अपनी परिभाषा में बताया की हर छात्र के लिए कैसा छात्रसंघ अध्यक्ष होना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि आपकी हाइट आपके हौंसलों की उड़ान को नहीं रोक सकती है. कभी भी किसी भी शख्स को अपने साइज से परेशान नहीं होना चाहिए. आपके जीवन में साइज नहीं आपके काम फर्क डालते है.

मतदान करने आए गोलिया ने बताया कि यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष वह होना चाहिए जो स्टूडेंट के बीच में रहे. स्टूडेंट्स की समस्याओं को समझे. गोलिया ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि यूनिवर्सिटी का जनप्रतिनिधि जीतने के बाद में स्टूडेंट के बीच में नहीं आता. जिसकी वजह से स्टूडेंट्स अपनी समस्याओं को लेकर परेशान होते रहते हैं. जबकि होना यह चाहिए कि जिसको को स्टूडेंट वोट देकर जीता रहे हो वह स्टूडेंट के बीच में रहे और उनकी समस्याओं को अपना समझ के पूरा करें.

पढ़ें-छात्र संघ चुनाव 2019ः RU में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, कैंपस में नजर आई प्रचार सामग्री

वहीं महावीर गोलिया ने अपनी हाइट का जिक्र करते हुए कहा किसी भी व्यक्ति की कद उसकी सफलता का आकलन नहीं करती है. उसे कुदरत ने जिस तरह का बनाया उससे उस को पॉजिटिव के साथ स्वीकार करना चाहिए. नकारात्मकता को छोड़कर आपको अपने काम की पहचान बनानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details