राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुलाबी नगरी में सियासी उलटफेर...गुर्जर के एलान पर भड़के धाबाई के समर्थक - Mayoral contender

बीजेपी ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर में महापौर प्रत्याशी के रूप में सौम्या गुर्जर के नाम का एलान किया. ऐसे में इस पद की दावेदार वरिष्ठ बीजेपी नेत्री शील धाबाई के समर्थक भड़क गए और BJP मुख्यालय के बाहर ही नारेबाजी करने लगे. वहीं, महापौर पद की दौड़ में हारने के बाद बीजेपी मुख्यालय से बाहर निकली शील धाबाई की आंखें भी नम और भरी हुई नजर आईं.

राजस्थान न्यूज  राजस्थान टूडे न्यूज  जयपुर नगर निगम ग्रेटर  महापौर पद की दावेदार  पूर्व महापौर शील धाबाई  जयपुर में मेयर का चुनाव  jaipur news  rajasthan news  rajasthan today news  Mayor election in Jaipur  Former Mayor Sheel Dhabai
गुर्जर के एलान पर भड़के धाबाई के समर्थक

By

Published : Nov 5, 2020, 6:04 PM IST

जयपुर.पूर्व महापौर शील धाबाई जयपुर नगर निगम ग्रेटर से महापौर पद की प्रमुख दावेदार माने जा रही थीं, लेकिन सियासत में कब किसका टिकट कट जाए, पता नहीं चलता और शील धाबाई के साथ भी यही हुआ. उनकी ही समाज से आने वाली सौम्या गुर्जर पर पार्टी ने विश्वास जताया, जिसके बाद शील धाबाई की आंखें भर आई और नम आंखों से ही बीजेपी मुख्यालय से रवाना हो गईं.

गुर्जर के एलान पर भड़के धाबाई के समर्थक

ऐसे में वहां मौजूद उनके समर्थक भड़क गए और नारेबाजी करने लगे. हालांकि, नारेबाजी में उन्होंने यही कहा कि हमारी महापौर कैसी हो धाबाई जैसी हो, लेकिन समर्थकों की आंखों में आक्रोश साफतौर पर नजर आ रहा था.

लाहोटी के साथ भी हुई थी ऐसी ही चोट...

कुछ ऐसी ही चोट पिछले नगर निगम बोर्ड में डॉ. अशोक लाहोटी के साथ भी हुई थी जो सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ चुके थे, लेकिन फिर उन्होंने जयपुर नगर निगम में पार्षद का चुनाव लड़ा. उम्मीद उन्हें भी थी कि पार्टी बोर्ड बनने की स्थिति में उन्हें महापौर बनाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और निर्मल नाहाटा को महापौर बना दिया गया.

यह भी पढ़ें:बागी पार्षद कुसुम यादव को महापौर प्रत्याशी बनाने के पीछे दीया कुमारी का हाथ !

हालांकि, करीब ढाई साल बाद लाहोटी को महापौर पद का मौका मिल पाया, जब नाहटा को पद से हटाकर लाहोटी को महापौर का ताज पहनाया गया था. अब यही स्थिति की शुरुआत इस बार भी दिख रही है. हालांकि पूर्व महापौर का अनुभव होने के बावजूद बीजेपी ने शील धाबाई को महज पार्षद तक ही समेट कर रख दिया और भविष्य में भी सियासी प्रमोशन का आश्वासन फिलहाल धाबाई को नहीं दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details