जयपुर. राजधानी जयपुर के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की कलाकार बस्ती के रहने वाले एक घायल युवक की अस्पताल में मौत ने गुरुवार को सियासी रंग ले लिया. युवक की मौत के बाद भाजपा नेता विरोध करने पहुंचे और स्थानीय विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ नारेबाजी की. सिविल लाइंस के पूर्व विधायक अरुण चतुर्वेदी ने मृतक रामावतार राणा की अर्थी को कंधा भी दिया.
क्या है पूरा मामला
4 जून को शास्त्री नगर थाना इलाके की कलाकार बस्ती में आपसी रंजिश में हुए झगड़े में रामावतार राणा नाम का युवक घायल हो गया था. जिसने बुधवार देर रात को अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. झगड़े में कलाकार बस्ती के रहने वाले लियाकत खान का नाम सामने आ रहा है. मृतक के परिजनों का कहना है कि लियाकत खान हिस्ट्रीशीटर है और वहीं मुख्य आरोपी है. सूत्रों के अनुसार लियाकत खान को स्थानीय विधायक और कांग्रेसी नेताओं की शह हासिल है. पहले भी कई मामलों में उसका नाम आ चुका है.