जयपुर.जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती 25 अप्रैल को देशभर में मनाई जाएगी. भगवान महावीर ने अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह के पांच सिद्धांत दिए. उनके अनुयायी शाकाहार की पालना करते हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी 213 नगरीय निकायों में 25 अप्रैल महावीर जयंती के मौके पर बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रखी जाएंगी. सभी निकायों को स्वायत्त शासन विभाग की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए महावीर जयंती के दिन इलाके के सभी बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रखना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका के आयुक्त/अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए हैं. वहीं नई कोरोना गाइडलाइन के अनुसार महावीर जयंती के मौके पर शोभा यात्रा पर रोक रहेगी.