जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से संरक्षा और तकनीकी कारणों को देखते हुए 12 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. रेल सेवाओं के रद्द होने से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सीजन के चलते रेलवे में लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है.
यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया गया था. लेकिन तकनीकी कारणों के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर 12 त्योहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है.
रद्द रेल सेवाएं
- गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन 24 नवंबर से 30 नवंबर तक
- गाड़ी संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक
- गाड़ी संख्या 04888 बाड़मेर-ऋषिकेश प्रतिदिन 24 नवंबर से 30 नवंबर तक
- गाड़ी संख्या 04887 ऋषिकेश-बाड़मेर प्रतिदिन 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक
- गाड़ी संख्या 04520 बठिंडा-दिल्ली प्रतिदिन 24 नवंबर से 30 नवंबर तक
- गाड़ी संख्या 04519 दिल्ली-बठिंडा प्रतिदिन 24 नवंबर से 30 नवंबर तक
- गाड़ी संख्या 02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन 24 नवंबर से 30 नवंबर तक
- गाड़ी संख्या 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन 24 नवंबर से 30 नवंबर तक
- गाड़ी संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक 26 नवंबर और 28 नवंबर को
- गाड़ी संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक 27 नवंबर और 29 नवंबर को
- गाड़ी संख्या 09613 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक 23 नवंबर, 25 नवंबर और 30 नवंबर को
- गाड़ी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक 24 नवंबर, 26 नवंबर और 1 दिसंबर को