जयपुर. राजस्थान में इस समय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके इसके लिए राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से अलग-अलग स्किल कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि प्रदेश के युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सके इसके बाद अब प्रदेश में पहली बार स्किल कंपटीशन का आयोजन भी करवाया जाएगा.
मामले को लेकर राजस्थान आईएलडी कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ललित के पवार ने बताया कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर अलग-अलग स्किल कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके बाद अब राजस्थान स्किल्स एंड लाइवलीहुड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से स्किल कंपटीशन भी आयोजित करवाए जाएंगे.