जयपुर.राजधानी जयपुर के आमेर में लालवास स्थित सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन की ओर से कौशल विकास परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कल्याण केंद्र 83 बटालियन के तत्वाधान में कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में 83 बटालियन लालवास परिसर में महिला सशक्तिकरण के तहत कौशल विकास परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में आरसीडब्ल्यूए उपाध्यक्ष सपना महला पायल ने उपस्थित अधिकारियों, जवानों के परिवारों और कैंप परिसर के आस-पास क्षेत्र की महिलाओं का स्वागत किया. इसके साथ ही महिलाओं को विभिन्न कोर्सों जैसे ब्यूटीपार्लर, कपड़े की कढ़ाई, बुनाई और सिलाई के माध्यम से स्वरोजगार के बारे में जानकारी देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया.
आरएएफ कैंप परिसर में महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार के लिए एक सप्ताह तक विभिन्न गतिविधियां करवाए जाने की भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई और बुनाई की सिखाई गई. यह गतिविधियां 28 मार्च तक जारी रहेगी. इसके साथ ही प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के वृद्ध ग्रामीणों को स्वर और व्यंजन का ज्ञान दिया गया.