राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वरिष्ठ शिक्षकों के तबादलों की मांग, हरपाल दादरवाल के अनशन का छठा दिन, अस्पातल में भी अनशन जारी - राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ

वरिष्ठ शिक्षकों के तबादलों की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल के अनशन का शुक्रवार को छठा दिन भी जारी है. जहां तबीयत खराब होने पर बीते गुरुवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ऐसे में अस्पताल में भी उनका अनशन जारी है.

हरपाल दादरवाल के अनशन का छठा दिन, Sixth day of fasting of Harpal Dadarwal
हरपाल दादरवाल के अनशन का छठा दिन

By

Published : Feb 12, 2021, 9:23 PM IST

जयपुर. वरिष्ठ अध्यापकों के तबादलों की मांग को लेकर राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल का अनशन शुक्रवार को छठे दिन भी जारी रहा. उन्हें बीते गुरुवार को अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां उनका अनशन आज भी जारी रहा. उन्होंने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अध्यापकों के दो बार ऑनलाइन आवेदन लेने के बावजूद भी सरकार उनका स्थानांतरण नहीं कर रही है. इसी मांग को लेकर राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल 7 फरवरी को शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे थे. उन्हें गुरुवार को पुलिस ने मेडिकल के बहाने सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां आज उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई.

बताया जा रहा है कि उनका बीपी और शुगर लेवल कम हो रहा है. उनके साथियों का कहना है कि अभी तक सरकार ने उनकी सुध नहीं ली है. बताया जा रहा है कि उनसे मिलने सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं आया. उलटे उन्हें नोटिस देकर एपीओ करने की भी विभागीय तैयारी चल रही है, जिससे शिक्षकों में आक्रोश है.

राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षा विभाग और मंत्री की संवेदनहीनता से शिक्षकों में रोष है. यदि 13 फरवरी तक इस मुद्दे पर सरकार ने कोई सकारात्मक वार्ता नहीं की तो 14 फरवरी को प्रदेशभर के शिक्षक जयपुर कूच करेंगे और सैंकड़ों शिक्षक अनशन पर बैठेंगे.

पढ़ेंःभारत सरकार को जगाने के लिए राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं : शकुंतला रावत

बताया जा रहा है कि भाजपा और रालोपा के विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने फोन कर हरपाल दादरवाल की कुशलक्षेम पूछी और इस मामले को विधानसभा में उठाने का भरोसा दिलाया. कई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और हरपाल दादरवाल की कुशलक्षेम पूछी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details