जयपुर. वरिष्ठ अध्यापकों के तबादलों की मांग को लेकर राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल का अनशन शुक्रवार को छठे दिन भी जारी रहा. उन्हें बीते गुरुवार को अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां उनका अनशन आज भी जारी रहा. उन्होंने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अध्यापकों के दो बार ऑनलाइन आवेदन लेने के बावजूद भी सरकार उनका स्थानांतरण नहीं कर रही है. इसी मांग को लेकर राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल 7 फरवरी को शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे थे. उन्हें गुरुवार को पुलिस ने मेडिकल के बहाने सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां आज उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई.
बताया जा रहा है कि उनका बीपी और शुगर लेवल कम हो रहा है. उनके साथियों का कहना है कि अभी तक सरकार ने उनकी सुध नहीं ली है. बताया जा रहा है कि उनसे मिलने सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं आया. उलटे उन्हें नोटिस देकर एपीओ करने की भी विभागीय तैयारी चल रही है, जिससे शिक्षकों में आक्रोश है.